-5.1 C
New York
Sunday, December 28, 2025

Buy now

spot_img

श्रीनगर से दिल्ली के हवाई किराए ने छुआ आसमान तो भड़क गए यूजर्स, आपका भी खराब हो जाएगा माथा


22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर से दिल्ली और दूसरे शहरों के लिए फ्लाइट टिकटों की कीमतों में अचानक भारी वृद्धि देखी गई. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद, घाटी से बाहर निकलने की होड़ मच गई, जिससे एयरलाइनों ने टिकटों के दाम कई गुना बढ़ा दिए. हमले के अगले दिन, श्रीनगर से दिल्ली के लिए एकतरफा फ्लाइट टिकट के दाम 65,000 रुपये तक पहुंच गए, जबकि सामान्य दिनों में यही टिकट 12,000 से 15,000 रुपये के बीच होते हैं. उदाहरण के लिए, स्पाइसजेट की 24 अप्रैल की फ्लाइट का किराया 28,800 रुपये था, जबकि वही फ्लाइट 5 मई के लिए 14,600 रुपये में उपलब्ध थी. इंडिगो की फ्लाइट्स भी 15,000 रुपये तक पहुंच गईं थी.

अचानक एयर लाइंस ने 4 से 5 गुना बढ़ा दिए दाम

इस अचानक बढ़ोतरी ने सोशल मीडिया पर लोगों को भड़का दिया. कई यूजर्स ने एयरलाइनों पर “क्राइसिस में मुनाफाखोरी” का आरोप लगाया. एक यूजर ने लिखा, “श्रीनगर–दिल्ली फ्लाइट किराया आम दिनों से 4 से 6 गुना ज्यादा दिख रहा है. यह संकट का वक्त है और ऐसे में निजी क्षेत्र में खुली लूट मची हुई है.

सोशल मीडिया पर बढ़ते दबाव और यात्रियों की शिकायतों के बाद, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइनों को किराए नियंत्रित करने और एक्सट्रा फ्लाइट्स संचालित करने का निर्देश दिया. इसके बाद, एयर इंडिया और इंडिगो ने श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए एक्सट्रा फ्लाइट्स की घोषणा की. साथ ही, एयरलाइनों ने 30 अप्रैल तक टिकट कैंसिलेशन और ए़डिट करने पर शुल्क माफ करने की सुविधा भी दी.

यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो

ये आतंकी हमले से भी बदतर, बोले यूजर्स

काफी सारे यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि ये तो आतंकी हमले से भी ज्यादा बुरा है. ऐसे वक्त में जब सारा देश शोक में डूबा हुआ है, एयर लाइन पीड़ितों से मनमाना किराया वसूल कर रही है. गौरतलब है कि इस हमले और उसके बाद की घटनाओं ने कश्मीर के पर्यटन उद्योग को गहरा आघात पहुंचाया है. स्थानीय व्यापारियों और गाइड्स ने मोमबत्ती जलाकर हमले की निंदा की और पर्यटकों की सुरक्षा की मांग की. पर्यटन पर निर्भर स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए यह एक बड़ा झटका है.

यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles