Shraddha Kapoor Rejected Salman Khan Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म स्त्री 2 को लेकर चर्चा में हैं. दर्शकों को उनकी इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का लंबे समय से इंतजार था. ऐसे में फिल्म ने 15 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक दे दी है. श्रद्धा कपूर ने फिल्म ‘तीन पत्ती’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका डेब्यू 16 साल की उम्र में ही हो जाता, अगर उन्होंने सलमान खान की एक फिल्म का ऑफर अपनाया होता जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.
सलमान खान के साथ काम करना हर दूसरे एक्टर की ख्वाहिश होती है. श्रद्धा कपूर को ये ऑफर महज 16 साल की उम्र में मिला था लेकिन एक्ट्रेस ने उसे ठुकरा दिया. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में किया था. श्रद्धा ने बताया था कि उन्हें साल 2005 की फिल्म ‘लकी- नो टाइम फोर लव’ के लिए ऑफर मिला था. लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया.
क्यों रिजेक्ट की सलमान खान की फिल्म?
श्रद्धा कपूर ने कहा था- ‘मुझे लगा कि 15 या 16 साल की उम्र में, मैं बहुत छोटी थी और स्कूल की पढ़ाई खत्म करके कॉलेज जाना चाहती थी. मुझे नहीं लगता कि उस समय ऑफर मिलने से मेरी सक्सेस डिफाइन हुई है. लेकिन इसे ठुकराकर पढ़ाई पर फोकस करना मुश्किल था क्योंकि ये सलमान खान के साथ काम करने का एक शानदार मौका था.’
‘आशिकी 2’ से मिली पहचान
बता दें कि श्रद्धा कपूर ने फिल्म ‘तीन पत्ती’ से डेब्यू किया था और तब उनकी उम्र 23 साल थी. हालांकि उनकी ये फिल्म फ्लॉप रही. एक्ट्रेस को असल पहचान फिल्म ‘आशिकी 2’ से मिली जिसमें आदित्य रॉय संग उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई.