-1.8 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

spot_img

शिवराज सिंह चौहान ने दिशा की बैठक में लिया हिस्सा, अधिकारियों को दिए अहम दिशा-निर्देश


विदिशा, 13 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बनाए गए महिला आंचल कक्ष का उद्घाटन किया। यह कक्ष माताओं और छोटे बच्चों की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

इसके बाद शिवराज सिंह चौहान जिला योजना (दिशा) समिति की बैठक में शामिल हुए, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजना से वंचित न रहे, अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सुशासन पहुंचे। हमारी सरकार का संकल्प समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।

दरअसल, विदिशा में इस बार बड़ी संख्या में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। जिले के 200 से अधिक खेतों में इस बार बोई गई सोयाबीन की फसल उग नहीं सकी। जांच में सामने आया कि किसानों ने अधिकतर जगहों पर गैर-प्रमाणित बीज का उपयोग किया था, जो यह तो खुद के पास से रखा गया था या किसी से लेकर बोया गया था।

इस मामले पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने टीम भेजकर जांच करवाई। किसानों ने जो बीज बोया, वह अधिकांश खुद का या अनाधिकृत स्रोत से लिया हुआ था। अब जांच अंतिम चरण में है। मुआवजा और राहत सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही जिन किसानों ने फसल बीमा योजना के तहत पंजीकरण कराया है, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा। हम सब किसानों के साथ हैं। प्रभावित किसानों को मुआवजा और अन्य जरूरी राहत दी जाएगी। इसके साथ ही फसल बीमा योजना का लाभ भी उन्हें दिलाया जाएगा।

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जिले के समग्र विकास के लिए एक अलग कृषि एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें सिंचाई, जल जीवन मिशन, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत जिले के 86 गांवों को सड़कों से जोड़ा जा चुका है और बचे हुए गांवों के लिए सर्वे कार्य चल रहा है। वहीं जल जीवन मिशन के तहत पांच बड़ी नलजल योजनाएं अंतिम चरण में हैं, जिनके पूरा होते ही अक्टूबर-नवंबर तक कई इलाकों में नलों से पानी पहुंचना शुरू हो जाएगा। गरीबी मुक्त गांव और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हम सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles