-3.9 C
New York
Sunday, December 28, 2025

Buy now

spot_img

शाहरुख खान को मारने की धमकी देने वाले शख्स के थे ये खतरनाक मंसूबे, हुआ ये खुलासा


Shah Rukh Khan Death Threat: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान को जान से मारने की धमकी देने और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांद्रा पुलिस की जांच में यह पता चला है कि रायपुर से गिरफ्तार आरोपी वकील फैज़ान खान ने एक्टर शाहरुख़ खान की सुरक्षा में तैनात जवानों और बेटे आर्यन खान के बारे में जानकारियां निकाली थी. 

शाहरुख खान को लेकर जुटाई थी ये जानकारी

एक अधिकारी ने बताया की आरोपी ने शाहरुख़ की सुरक्षा और बेटे आर्यन के बारे में ऑनलाइन सर्च करके कई जानकारियां इकठ्ठा की थी. आरोपी के पास मौजूद दूसरे मोबाइल की जब बारीकी से जाँच की गई तो उसके इंटरनेट हिस्ट्री से इसका खुलासा हुआ है. 

सूत्रों ने यह भी दावा की है कि उन्हें आरोपी के मोबाइल से शाहरुख़ की सुरक्षा और बेटे आर्यन के बारे में ऑनलाइन सर्च हिस्ट्री हाथ लगी है, हालाँकि आरोपी ने यह जानकारी इकठ्ठा क्यों की थी, इस बारे में जब पूछा गया तो उसने भरोसा करने जैसा जवाब नही दिया. 

बांद्रा पुलिस के मुताबिक आरोपी ने इंटरनेट से बांद्रा पुलिस स्टेशन का लैंडलाइन नंबर निकाला था और इसके बाद उसने धमकी का कॉल किया था.

बांद्रा पुलिस की जाँच में यह भी पता चला है कि शाहरुख़ को धमकी देने के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल आरोपी ने किया था,वह एक सप्ताह पहले यानि 30 अक्टूबर को ही ख़रीदा गया था, आरोपी फैज़ान ने खुद यह मोबाइल ख़रीदा था और उसने अपना पुराना सिम कार्ड लगाकर इस्तेमाल कर रहा था. उसने 2 नवंबर को मोबाइल के चोरी होने की शिकायत तो दर्ज करा दी, लेकिन मोबाइल नंबर को बंद नहीं करवाया. 

बांद्रा पुलिस की जांच के मुताबिक अगर मोबाइल चोरी हुआ होता तो चोरी करने वाला शख्स सिम कॉर्ड बदल देता और दूसरा सिम लगा लेता,लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं, इतना ही नहीं,आरोपी ने मोबाइल चोरी के बाद उसमें लगे सिम पर कॉल करके उसका पता करने का कोई प्रयास नहीं किया. 

आरोपी के सीडीआर के मुताबिक उसने 30 अक्टूबर को मोबाइल खरीदने के बाद उससे 31 अक्टूबर की रात 11.27 बजे 107 सेकंड और 11.30 बजे 125 सेकंड, 11.53 बजे 38 सेकंड, 1 नवंबर को दोपहर 2.24 बजे 379 सेकंड, 2.57 बजे 69 सेकंड, 3 बजे 395 सेकंड और रात को 9.22 बजे 157 सेकंड बात की थी,आरोपी ने यह बातचीत किससे की थी, इसका उसने कोई जवाब पुलिस को नहीं दिया. 

पुलिस को शक है कि अपराध में इस्तेमाल मोबाइल को आरोपी ने ही कहीं छुपाया है,पुलिस की जाँच में यह सामने आया है कि आरोपी ने धमकी देने से पहले ही प्लान तैयार किया था और उसी के तहत उसने अंजाम दिया.

पुलिस के जांच में आरोपी वकील सहयोग नहीं कर रहा है,अपने जवाब बदल रहा है.

आरोपी वकील इस समय पुलिस की कस्टडी में है,आरोपी ने धमकी देने के बाद कई कहानियां बनाई है.

मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में 5 नवंबर को शाहरुख खान के नाम की धमकी भरा कॉल आता है,एक अज्ञात शख्स कॉल करता है और कहता है शाहरुख मन्नत बैंडस्टैंड वाला है ना,उसने अगर 50 लाख नहीं दिया तो उसको में मार डालूंगा,जब कॉलर से पुलिस ने उसका नाम पूछा तो उसने कहा मेरे लिए ये मैटर नहीं करता,मेरा नाम हिंदुस्तानी है,धमकी भरे कॉल के बाद बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई,कॉलर का ट्रेस हुआ तो वो रायपुर का पता चला,बांद्रा पुलिस ने रायपुर से आरोपी वकील को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा को ट्रेन में ट्रैवल करता देख चौंके फैंस, चेहरे पर फेस मास्क लगाकर किया फ्लॉन्ट



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles