इस साल अश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 3 अक्टूबर को प्रात: 12.18 से 4 अक्टूबर प्रात: 02.58 तक रहेगी. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के लिए सुबह 06.15 से सुबह 07.22 तक शुभ मुहूर्त बन रहा है.
इस साल अश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 3 अक्टूबर को प्रात: 12.18 से 4 अक्टूबर प्रात: 02.58 तक रहेगी. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के लिए सुबह 06.15 से सुबह 07.22 तक शुभ मुहूर्त बन रहा है.
शारदीय नवरात्रि में महाष्टमी, दुर्गानवमी का दिन सबसे प्रभावशाली माना जाता है. इस बार नवरात्रि में अष्टमी 11 अक्टूबर को है तो महानवमी 12 अक्टूबर 2024 को रहेगी.
साल 2024 की शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की सवारी पालकी होगी, क्योंकि इस साल नवरात्रि गुरुवार से शुरू हो रही है. गुरुवार से नवरात्रि का आरंभ हो तो माता का पृथ्वी पर आगमन पालकी पर होता है.
शारदीय नवरात्रि की 9 देवियां – मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चन्द्रघण्टा, मां कूष्माण्डा, मां स्कन्दमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी, मां सिद्धिदात्री.
नवरात्रि में 9 दिन तक अखंड ज्योत जलाई जाती है. घी का दीपक देवी के दाहिनी ओर, तेल वाला देवी के बाईं तरफ रखना चाहिए.
Published at : 20 Sep 2024 10:13 PM (IST)