केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव ठीक पहले राहुल गांधी और लालू यादव यादव समेत विपक्ष के तमाम नेताओं पर निशाना साधा. अमित शाह ने गुरुवार (18 सितंबर) को रोहतास में कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव बिहार को कभी भी समृद्धि नहीं होने देंगे. राहुल ने घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली है. उन्होंने कहा कि ये आपका हक घुसपैठियों को देना चाहते हैं.
अमित शाह ने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, ”हमारी सरकार में गरीबों को फायदा हुआ. लालू यादव, रबड़ी देवी और तेजस्वी यादव बिहार में विकास नहीं कर सकते हैं. बिहार वालों ने इन्हें 20 सालों तक मौका दिया. कभी भी फिरौती और हत्या का राज चलने से समृद्धि नहीं आती है. आज के युवा को आगे बढ़ना है, विकास के रास्ते पर जाना है तो एक ही रास्ता है, आने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार को वोट देकर मजबूती से बनवाएं.”
https://twitter.com/ABPNews/status/1968595057440596037?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
नीतीश ने अमित शाह से की मुलाकात
अमित शाह ने बिहार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 20 से 25 मिनट तक बातचीत हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई.
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल अब चुनावी समर में उतरने से पहले की अंतिम तैयारी में जुटे हैं. इस कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री बुधवार रात पटना पहुंचे हैं. पटना पहुंचने के बाद देर रात उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक लंबी चर्चा की.
यमुना एक्सप्रेसवे पर टक्कर के बाद 2 कारों में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे सवार…
90 के दशक के जाने माने एक्टर सुनील शेट्टी आज भी सिनेमा में सक्रिय हैं.…
अगर आप भी अपने झड़ते या कम होते हुए बालों की दिक्कत को कम करने…
बॉलीवुड एक्टर जुगल हंसराज लंबे समय बाद सुर्खियों में हैं. उन्होंने साल 1983 की सुपरहिट…
हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित…
Aaj Ka Meen Rashifal 28 December 2025 in Hindi: मीन राशि वालों के लिए आज…