-2.9 C
New York
Sunday, December 28, 2025

Buy now

spot_img

वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया एक और रिकॉर्ड, सलमान खान और अक्षय कुमार को पछाड़ा


ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 थिएटर में धमाल मचा रही है. फिल्म को रिव्यू खास अच्छे नहीं मिले थे लेकिन कमाई के मामले में फिल्म धमाल मचा रही है. फिल्म जल्द ही 150 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है. आइए जानते हैं फिल्म के कलेक्शन के बारे में.

वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 33 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियल सामने नहीं आए हैं. पर अगर फिल्म तीसरे दिन 33 करोड़ कमाती है तो फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 142.35 करोड़ हो जाएगा.

फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ का कलेक्शन किया था. हिंदी में फिल्म ने 29 करोड़, तमिल में .25 करोड़ और तेलुगू में 22.75 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 57.35 करोड़ का कलेक्शन किया. हिंदी में 44 करोड़, तमिल में .35 करोड़ और तेलुगू में 12.5 करोड़ का बिजनेस किया.

फिल्म ने सलमान-अक्षय को छोड़ा पीछे
वॉर 2 ने सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने स्काई फोर्स्ट और सिकंदर को पछाड़ दिया है और 2025 की 7th हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है. अभी वॉर 2 को छावा, सैयारा जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ने के लिए लंबी जंग लड़नी है. 

ये हैं 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में
इस लिस्ट में पहले नंबर पर विक्की कौशल की छावा है. छावा ने 615.39 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे नंबर पर 331 करोड़ की कमाई के साथ सैयारा है. तीसरे नंबर पर हाउसफुल 5 है. फिल्म ने 198.41 करोड़ का कलेक्शन किया. चौथे नंबर पर महावतार नरसिम्हा 195.42 करोड़, पांचवें नंबर पर रेड 2 179.3 करोड़, छठे नंबर पर सितारे जमीन पर 166.58 करोड़, सातवें नंबर पर वॉर 2 143 करोड़, आठवें नंबर पर स्काई फोर्स 134.93 करोड़, नौवें नंबर सिकंदर 129.95 करोड़ और दसवें नंबर केसरी चैप्टर 2 (94.48 करोड़) है. 

ये भी पढ़ें- पराग त्यागी ने पत्नी शेफाली जरीवाला की याद में सीने पर बनवाया टैटू, एनिवर्सरी का दिया खास गिफ्ट



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles