-0.8 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

spot_img

‘वॉर 2’ ने तोड़े 7 सुपरस्टार के 10 बड़े रिकॉर्ड,8 महीनों में रिलीज हुई 25 फिल्में भी हुईं शिकार


ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर आते ही ऐसा बज बन चुका था कि लोग एक्साइटेड थे कि कब फिल्म आए और कब वो थिएटर के अंदर इस हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म का मजा उठा सकें.

उनकी इसी एक्साइटमेंट की वजह से फिल्म ने पहले दिन स्टोरी लिखते समय तक 52.5 करोड़ रुपये कमाते हुए न सिर्फ इस साल रिलीज हुई दो दर्जन से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है, बल्कि इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी बन गई है.

तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने पहले ही दिन कुछ घंटों में कौन से बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं और किन-किन फिल्मों को मात दे दी है.

‘वॉर 2’ ने इन 10 बड़ी फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन को छोड़ा पीछे

जाहिर सी बात है कि फिल्म ने इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘छावा’ के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है तो बाकी फिल्मों के रिकॉर्ड टूट ही गए होंगे. लेकिन फिर भी 10 फिल्मों का डेटा यहां बताया जा रहा है क्योंकि इनमें सनी देओल, अक्षय कुमार, आमिर खान और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में हैं.














फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन
छावा 31 करोड़
सिकंदर 26 करोड़
हाउसफुल 5 24 करोड़
सैयारा 21.5 करोड़
रेड 2 19.5 करोड़
स्काई फोर्स 12.25 करोड़
सितारे जमीन पर 10.7 करोड़
जाट 9.5 करोड़
केसरी चैप्टर 2 7.75 करोड़
भूल चूक माफ 7 करोड़

‘वॉर 2’ ने पार किया 2 दर्जन फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन

‘वॉर 2’ ने जिन फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन एक ही दिन में पार कर लिया है वो हैं- फतेह, आजाद, लवयापा, इमरजेंसी, बैडऐस रविकुमार,देवा, मेरे हस्बैंड की बीवी, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, क्रेजी, द डिप्लोमैट, ग्राउंड जीरो, फुले, द भूतनी, कंपकंपी, चिड़िया, मां, मालिक, आंखों की गुस्ताखियां, उदयपुर फाइल्स, तन्वी द ग्रेट, निकिता रॉय, संत तुकाराम, धड़क 2, सन ऑफ सरदार 2 और अंदाज 2 जैसी 25 फिल्में शामिल हैं.

‘वॉर 2’ के बारे में

इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कियारा आडवाणी, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट के साथ तैयार किया गया है.

नोट: फिल्मों के कलेक्शन से जुड़ा डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है.



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles