-1.4 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

Buy now

spot_img

वेज खाने आए परिवार को परोस दिया मुर्गा, फिर हुआ जमकर बवाल, देखें वायरल वीडियो


Trending Video: आप जब भी बाहर खाना खाने जाते हैं तो घर से यह तय करके जाते हैं कि आप वेज खाएंगे या फिर नॉनवेज. लेकिन शुद्ध शाकाहारी लोगों के पास ये ऑप्शन नहीं होता और वो बाहर किसी ऐसे रेस्टोरेंट में जाते हैं जहां वेज खाना परोसा जाता है. लेकिन कई बार लोग omnivorous यानी सर्वाहारी रेस्टोरेंट में चले जाते हैं. हाल ही में एक परिवार के साथ मेरठ में कुछ ऐसा हुआ कि उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि परिवार को रेस्टोरेंट में मांसाहार परोस दिया गया, जिससे उनका धर्म भ्रष्ट हो गया. जिसके बाद रेस्टोरेंट में जमकर बवाल काटा गया.

मांस परोसने पर रेस्टोरेंट में जमकर मचा बवाल

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित परिवार खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट के स्टाफ और मैनेजमेंट पर आरोप लगा रहा है कि उन्होंने उसे वेज की जगह नॉनवेज परोस दिया जिसको खाने से परिवार का धर्म भ्रष्ट हो गया. वीडियो में एक महिला और एक शख्स रेस्टोरेंट के स्टाफ से कहता हुआ दिख रहा है कि यह सब जानबूझकर किया गया है, जिसके बाद स्टाफ कहता है कि यह सब अनजाने में हुआ है जिसके लिए हम माफी मांगते हैं, लेकिन परिवार समझने को तैयार नहीं है. परिवार का एक ही राग है कि मुर्गा खाने से उनका धर्म भ्रष्ट हो गया है और इस पर वह रेस्टोरेंट से सफाई मांग रहा है. खाना बनाने वाले शेफ जयदीप ने भी कहा कि खाना गलती से सर्व कर दिया गया लेकिन परिवार ने वहां पर सभी को खरी खोटी सुनाई.

विलायती वेज मांगा था, मुर्गा परोस दिया

दरअसल, खाना खाने आए परिवार ने अपने लिए विलायती वेज ऑर्डर किया था, लेकिन स्टाफ के मुताबिक किसी और टेबल का खाना जो तला हुआ मुर्गा था वो वेज खाने आए परिवार को सर्व हो गया, जिसके बाद मालूम लगते ही परिवार ने पूरे स्टाफ को खरी खोटी सुनाना शुरु कर दिया. ये पहला मामला नहीं है जब किसी शाकाहारी को नॉनवेज परोसा गया हो. इससे पहले भी कई एक ट्रेन में बुजुर्ग को गलती से नॉनवेज परोस दिया गया था.

यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो

यूजर्स ने किए कमेंट्स

वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1 लाख 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…खाते वक्त तो पूरा खा गए, बाद में आकर ढोंग करने से क्या होगा. एक और यूजर ने लिखा…आप शुद्ध शाकाहारी ढाबे पर खाइए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ऐसे रेस्टोरेंट पर आना ही क्यों है आपको जहां सर्वाहार परोसा जाता हो.

यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर ‘देसी सुपरमैन’ बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles