Bigg Boss 18 Update: सलमान खान (Salman Khan) का विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में हर दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में वीकेंड के वार में एक्टर विवियन डीसेना की पत्नी नौरन अली ने घर में शिरकत की थी. जिन्होंने एक्टर से काफी देर बातचीत भी की. इसी बीच उन्होंने करणवीर मेहरा को जूनियर आर्टिस्ट कह दिया. जिसको लेकर अब सशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. नेटिजन्स एक्टर की वाइफ को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.
करण पर बात करना नौरन अली को पड़ा महंगा
बिग बॉस 18 के इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी दिलचस्प रहा था. जिसमें सलमान खान ने की कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई थी. वहीं विवियन डीसेना को इस दौरान वीडियो कॉल के जरिए उनकी पत्नी नौरन अली से मिलवाया गया था. जिन्होंने एक्टर काफी बातें समझाई थी. इस दौरान वो करणवीर मेहरा के बारे में कई हैरान करने वाली बातें कहती नजर आई.
करण एक जूनियर आर्टिस्ट है – नौरन अली
दरअसल विवियन डीसेना से बात करते हुए उनकी पत्नी ने करणवीर की दोस्ती पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि, ‘आप सब छोड़कर अपने खेल पर ध्यान दे. क्योंकि करण आपको अपना दोस्त नहीं मानते. वैसे भी बिग बॉस के बाहर उन्हें कोई नहीं जानता है. मेरी नजरों में भी करणवीर मेहरा सिर्फ एक जूनियर आर्टिस्ट है. इसके अलावा वो आपके साथ भी गेम खेल रहा है. इसलिए आपको भी गेम पर ध्यान देना चाहिए.’
यूजर्स ने लगाई विवियन की पत्नी की क्लास
नौरन अली का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर नेटिजन्स उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा कि, ‘करण कभी भी विवियन की चुगली नहीं करता..’ दूसरे ने लिखा कि, “करण नहीं बल्कि विवियन ने पीठ पीछे उनकी बुराई की है.” एक ने पूछा कि, ‘आप कौन सा बिग बॉस देख रही हो..’
ये भी पढ़ें-
रैपर बादशाह का गुरुग्राम पुलिस काटा चालान, ट्रैफिक रूल्स तोड़ गलत साइड में चला रहे थे गाड़ी