बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को आखिरी बार फिल्म ‘बेबी जॉन’ में बड़े पर्दे पर देखा गया था. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हुई. लेकिन अब एक्टर के पास एक से बढ़कर एक फिल्में पाइपलाइन में हैं. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है. इस लिस्ट में कॉमेडी, देशभक्ति से लेकर हॉरर फिल्में तक शामिल हैं.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में एक्ट्रेस जाह्ववी कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगी. धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को शशांक खैतन ने डायरेक्ट किया है. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ पहले इसी साल 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. हालांकि अब वरुण धवन स्टारर ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी.
बॉर्डर 2
थामा
‘स्त्री 2’ में ‘भेड़िया’ अवतार में कैमियो करने के बाद अब वरुण धवन मैडॉक फिल्म्स की दूसरी हॉरर फिल्म ‘थामा’ में भी नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म में वरुण की स्पेशल अपीयरेंस होने वाली है. इस बार वरुण को ‘स्त्री 2’ के मुकाबले ज्यादा स्क्रीन टाइम भी दिया जाएगा. ‘थामा’ दिवाली 2025 पर बड़े पर्दे पर आएगी.
भेड़िया 2
2022 की फिल्म ‘भेड़िया’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद भी मेकर्स इसका सीक्वल बना रहे हैं. मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म ‘भेड़िया 2’ में एक बार फिर वरुण धवन नजर आएंगे. फिल्म 14 अगस्त, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को बड़ा गिफ्ट दिया है. उनकी…
'भाबीजी घर पर हैं 2.0' से शिल्पा शिंदे ने 10 साल बाद छोटे पर्दे पर…
Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom कांग्रेस के वरिष्ठ नेता…
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने आधी उम्र पार करने के बाद भी…
रेबीज एक बहुत गंभीर और जानलेवा बीमारी है. किसी रेबीज संक्रमित जानवर के काटने पर…
Chandra Grahan 2026: नए साल में पहला चंद्र ग्रहण 3 मार्च 2026 को होली के…