-7 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

spot_img

वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ पहले करेगी इतना कलेक्शन! क्रिसमस पर होगा धमाल


Baby John Box Office Prediction: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. भेड़िया और स्त्री 2 दोनों में ही वरुण ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग की है. अब उनकी फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों पर रिलीज होने जा रही है. क्रिसमस पर वरुण धमाल मचाने जा रहे हैं उनका एक्शन अवतार दिखने वाला है. बेबी जॉन में वरुण धवन के कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिल कलेक्शन को लेकर कई रिपोर्ट्स आ रही हैं.

बेबी जॉन का ट्रेलर बहुत ही शानदार था. 9 दिसंबर को ट्रेलर रिलीज हुआ था उसी के बाद से फैंस को फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. पुष्पा 2 का फीवर इस समय लोगों के सिर चढ़ा हुआ है तो इसका असर बेबी जॉन के कलेक्शन पर देखने को मिल सकता है.

पहले दिन करेगी इतना कलेक्शन
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक बेबी जॉन के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर थोड़ी चिंता है हालांकि क्रिसमस हॉलीडे की वजह से फिल्म को बहुत ज्यादा फायदा भी हो सकता है. फिल्म पहले दिन 12-15 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. इसके आगे का कलेक्शन वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड करता है.


पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक बेबी जॉन पहले दिन 15-18 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. ये नंबर अच्छे होते अगर फिल्म नॉन हॉलीडे पर रिलीज हो रही होती लेकिन क्रिसमस की वजह से फिल्म 20 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है. बाकी सब फिल्म के रिव्यू पर डिपेंड करता है.

बेबी जॉन वरुण धवन को स्टार बना सकती है. इस फिल्म में वरुण का नया लुक फैंस को देखने के लिए मिलने वाला है. इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है. एटली और वरुण धवन दोनों मिलकर कुछ तो धमाल करने वाले हैं. ये धमाल फैंस को कितना पसंद आता है इसके लिए 25 दिसंबर का इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: सबसे ज्यादा कमाई वाली 2024 की 5 हॉलीवुड फिल्में, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानेंगे तो ‘पुष्पा 2’ कमजोर लगेगी





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles