-3.7 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

Buy now

spot_img

वड़ापाव गर्ल से लेकर IPL तक, 2024 में इंस्टाग्राम पर खूब वायरल रहा ये कंटेंट


Year Ender 2024: साल 2024 गुजरने में अब केवल 20 दिन बचे हैं. ऐसे में ये साल भी हमारी जिंदगी से चला जाएगा और हम 2025 में प्रवेश कर जाएंगे. लेकिन जाते जाते 2024 हमें सोशल मीडिया पर इतना कुछ देकर गया है जिसे देखकर लोग हैरान भी हुए हैं और परेशान भी हुए हैं. खासकर इंस्टाग्राम के वायरल मटीरियल को जानकर तो आप अपना माथा पकड़ लेंगे. हाल ही में मेटा ने 2024 के सबसे वायरल कंटेंट का डेटा शेयर किया है जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. 2024 के अंत में आते आते आज हम आपको बताएंगे कि कौन रहा सबसे ज्यादा वायरल और किसे मिले सबसे ज्यादा व्यूज.

संगीत के लिए लाजवाब रहा 2024

मेटा ने अपने एक डेटा में बताया कि यह साल म्यूजिक की दुनिया के लिए एकदम खास रहा. इस साल सबसे म्यूजिक में कुछ बड़े कॉलेब्स हुए जिसमें पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का अमेरिकन रैपर Saweetie के साथ कॉलेब्रेशन था. इस दौरान दोनों ने मिलकर खुट्टी सॉन्ग गाया, जिससे पूरी दर्शक दीर्घा झूम उठी थी. इसके अलावा एक शानदार पार्टनरशिप संगीत की दुनिया में निक जोनास और हर्ष लिखारी की हुई, जिसमें दोनों ने मिलकर तू मान मेरी जान गाना गाया. इस साल दुनिया ने संगीत की दुनिया के अलग ही आयाम देखे जो काफी ज्यादा वायरल रहे.


भारत के देसी ट्रेंड्स रहे आगे

भारत के देसी ट्रेंड टॉप पर रहे जहां विदेशियों ने भी इस पर रील बनाई. जापान के लोगों ने भी भारत की फिल्मों के डायलॉग को कॉपी किया और उन पर लिप्सिंग की. सबसे ज्यादा देसी कंटेंट जो विदेशों में इस्तेमाल किए गए उनमें कभी खुशी कभी गम फिल्म के डायलॉग रहे जिन पर विदेशी क्रिएटर Drew Hicks और Agu Stanly ने रील्स बनाकर दुनिया को चौंकाया. इन वीडियोज को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर करोड़ों लोगों ने देखा और शेयर किया.

यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर ‘देसी सुपरमैन’ बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग


जब रीजनल कंटेंट ने लूट ली महफिल

इंटरनेट पर मेटा के माध्यम से रीजनल कंटेंट ने धूम मचाई. इन कंटेंट में Big Dawgs और Taambdi Chaambdi टॉप पर रहे जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसके अलावा हरियाणवी गाने Jale 2 और पंजाबी गाने वे हानिया ने भी मिलकर धूम मचाई. इन गानों पर बनी रील को औसतन 8 मिलियन व्यूज मिले हैं. इसके अलावा तौबा तौबा गाने पर भी लोगों ने जमकर सोशल मीडिया पर धूम मचाई और व्यूज के नए रिकॉर्ड्स बनाए.


बॉलीवुड फिल्मों की रीरिलीज ने खींचा लोगों का ध्यान

सोशल मीडिया पर 2024 में बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों ने भी धूम मचाई, जिनकी इस साल रीरिलीज की गई थी. इन सभी में खास ये रहा कि ये वो फिल्में थीं जिन्होंने एक वक्त पर बॉलीवुड पर राज किया था. जिनमें लैला मजनू से लेकर हेराफेरी तक शामिल हैं. इसके अलावा विदेशी सीरीज फ्रेंड्स ने भी इस साल अपनी 30वीं सालगिरह मनाई जो काफी ज्यादा वायरल रहा.

यह भी पढ़ें: मेरी अस्थियां गटर में बहा देना! AI इंजीनियर ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो फिर छोड़ी दुनिया?


ओलंपिक में सिल्वर तो टी-20 में चैंपियन, खेलों में ये रहे वायरल

इस साल भारत के दर्शकों ने वो देखा जिसका वो पिछले 13 सालों से इंतजार कर रहे थे. जी हां, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम में आईसीसी की ट्रॉफी का सूखा पड़ गया था जिसे रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टी-20 टीम ने सब्ज किया. 29 जून 2024 को भारत ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को जीतकर 13 सालों के सूखे को खत्म किया था. फाइनल में साउथ अफ्रीका को हरा कर भारत ने इस साल काफी धूम मचाई. इसके अलावा चोकर्स का दाग झेल रही RCB ने आईपीएल का खिताब जीता लेकिन इसमें खास बात ये रही कि RCB टीम महिलाओं की थी. इसके अलावा पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, जिसके चलते वे 2024 में काफी वायरल रहीं.


इन लोगों के नाम रहा 2024

साल 2024 उन लोगों के लिए खास रहा जो रोड साइड या तो चाय बेच रहे थे या फिर वड़ा पाव. इन लोगों की किस्मत के तारे 2024 में ऐसे चमके कि इन्होंने चाय और वड़ा पाव की टपरी से सीधे बिग बॉस में छलांग लगा दी. जी हां, हम बात कर रहे हैं डॉली चायवाला और वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित की. इस साल वड़ा पाव गर्ल अपने रोड साइड ड्रामों से वायरल होकर बिग बॉस पहुंची तो डॉली चायवाला ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स को अपनी टपरी की चाय पिला डाली. ये सभी 2024 में खासे वायरल रहे.

यह भी पढ़ें: एक झपकी और बैंक को लगा दिया 1990 करोड़ का चूना, शख्स को नौकरी से निकाला और फिर….





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles