<p style="text-align: justify;"><strong>Trending Video:</strong> बीते कई दिनों से दिल्ली मेट्रो की तरह ही इंडियन रेलवे काफी चर्चा में है. भारतीय रेल से आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसके चलते लोग काफी ज्यादा हैरान रह जाते हैं. अजीब अजीब हरकतें तो ट्रेन के कोच में होती ही है, लेकिन इस बार हम आपको ट्रेन के लोको से निकल कर आई एक हैरान करने वाले वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>सनरूफ खोल कर दौड़ाई ट्रेन!</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">बरसात में आपने लोगों के मकान, झोपड़ी और घर तो टपकते देखे ही होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ट्रेन को टपकते हुए देखा? वायरल वीडियो में ट्रेन की छत टपक नहीं रही बल्कि बह रही है. ऐसा हम आपको इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चलती ट्रेन में लोको पायलट छाता लेकर बैठा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ट्रेन रफ्तार में चल रही है, और ट्रेन का सनरूफ खुला हुआ है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>देखें वीडियो</strong></p>
<blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560">
<p dir="ltr" lang="hi">वाटरफॉल का ये नजारा ट्रेन के लोको पायलट केबिन का है। पायलट एक हाथ से छतरी पकड़े है, दूसरे हाथ से ट्रेन चला रहे।<br /><br />ड्राइवर का फेस इसलिए नहीं दिखाया, क्योंकि रेलवे सबसे पहले उसको सस्पेंड करेगा। न ही ट्रेन नंबर बताया जाएगा। VIDEO व्यवस्था दिखाने को बनाई है।<br /><a href="https://t.co/z6cwXBrh8w">pic.twitter.com/z6cwXBrh8w</a></p>
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) <a href="https://twitter.com/SachinGuptaUP/status/1816519588156473444?ref_src=twsrc%5Etfw">July 25, 2024</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;"><strong>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नहीं दिखाया चेहरा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वायरल हो रहे वीडियो में ड्राइवर साहब अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते दिखाई दे रहे हैं. तेज रफ्तार चलती ट्रेन का सनरूफ खोल कर ट्रेन को जहाज बनाने का हुनर लोको पायलट अच्छे से जानता है, लेकिन अपना चेहरा दिखाने से पीछे हट रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यूजर्स दे रहे रिएक्शन </strong></p>
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @SachinGuptaUP नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 लाख 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स के वीडियो पर मजेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/trending/restaurant-fined-rs-35000-for-not-serving-pickle-to-customer-in-tamil-nadu-2747967">पार्सल में नहीं निकला अचार तो अदालत पहुंचा कस्टमर, रेस्टोरेंट पर लगा 35 हजार रुपये का जुर्माना</a></strong></p>
Source link