Lok Sabha Elections Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी मतगणना के दौरान काफी दिलचस्पी दिखाते नजर आए. टीवी एक्टर और बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे अली गोनी ने भी चुनावी रुझानों पर रिएक्ट किया था. लेकिन शायद सोशल मीडिया यूजर्स को ये रास नहीं आया और उन्हें ट्रोल कर दिया. लेकिन अली गोनी भी खामोश नहीं रहे.
अली गोनी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था- दोनों ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है, इस बार कड़ी टक्कर होने वाली है. जो भी जीतेगा बस हमारे देश का भला हो. जय हिंद. अली गोनी के इस पोस्ट पर यूजर्स भी रिएक्ट करने लगे और इसके बाद एक यूजर ने कुछ ऐसा कह दिया कि अली ने उनको करारा जवाब दे डाला.
Both have crossed 200 damn this time it’s gonna be a tough fight.. who ever wins bas humare desh ka bhala ho 🇮🇳 jai hind
— Aly Goni (@AlyGoni) June 4, 2024
यूजर के कमेंट पर भड़के अली गोनी
एक यूजर ने कमेंट किया- ‘लेकिन मुल्ले तू इतना खुश क्यों लग रहा है.’ इस कमेंट पर अली गोनी ने भी जवाब देते हुए लिखा- ‘ये देश तुम्हारे बाप का है क्या, सिर्फ तुम ही खुश हो सकते हो? फेसलेस भाई या बहन आप जो भी हैं.’
स्वरा भास्कर ने भी किया था चुनावी नतीजों पर पोस्ट
बता दें कि एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी लोकसभा चुनाव के नतीजों पर रिएक्ट करते हुए एक पोस्ट किया था. उन्होंने पोस्ट में नाम लिए बिना बहुमत ना मिलने को लेकर बीजेपी पर तंज किया था. स्वरा ने लिखा था- ‘उन्होंने कहा कि टाइटैनिक डूबने के काबिल नहीं था! और फिर एक दिन.. वह डूब गया! सरकार किसी की भी बने, आज नफरत, करप्शन, लालच और घमंड को भारत ने हरा दिया है!’
ये भी पढ़ें: बैकलेस ड्रेस में शनाया कपूर ने जमकर कराया फोटोशूट, तारीफ में फैंस ने कह दिया ‘चांद का टुकड़ा’