बराक ओबामा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है. इसमें वह अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट करते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही ओबामा वोट करने की प्रक्रिया के बारे में भी बता रहे हैं. एक मिनट के इस वीडियो में बताते हैं कि मैं अपने होम टाउन शिकागो वापस आ गया हूं. मैंने वोट करने के लिए अपना बैलेट भर लिया है. अब समय आ गया है इसे ड्रॉप बॉक्स में जाकर गिराने का.
इसके बाद वह घर से निकलकर अपनी कार में बैठते हैं. फिर निर्धारित जगह जाकर, जहां ड्रॉप बॉक्स लगा हुआ है, उसमें अपना लिफाफाबंद बैलेट गिरा देते हैं. इसके बाद वह बताते हैं कि वोट करना बस इतना ही सिंपल है. मुझे यूएस के पोस्टल सर्विस पर भरोसा है कि मेरा वोट अपने तय जगह तक पहुंच जाएगा. साथ ही वोट करने जाने से मुझे अपने पड़ोसियों को हाय करने का मौका भी मिल जाता है.
अमेरिका में वोट डालना है काफी आसान
अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव जितना रोमांचक होता है, उससे कहीं ज्यादा रोचक वहां की वोटिंग प्रणाली होती है. अमेरिका में वोटिंग के लिए किसी ईवीएम मशीन, बैलेट बॉक्स की जरूरत नहीं होती है. न ही वोटिंग डे के दिन ही वोट डालने जैसी अनिवार्यता होती. यहां बस वोटरों को वोटिंग से पहले अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना होता है.
वोटिंग डे से पहले भी कर सकते हैं मतदान
वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन के वक्त ही यह तय हो जाता है कि आप कैसे वोट करेंगे. मतलब वोटर अगर वोटिंग डे की दिन अपने घर या देश में नहीं हैं तो वे अबसेंटी वोट कर सकते हैं. या फिर वोट बाय मेल यानी पोस्टल वोटिंग भी कर सकते हैं. अमेरिका के कुछ स्टेट्स में इसके लिए सही वजह बतानी पड़ती है. वहीं कई ऐसे भी स्टेट्स होते हैं. जहां बिना कोई कारण बताए आप इन विकल्पों का चुनाव कर वोटिंग डे से पहले वोट कर सकते हैं.
डाक से वोट करने की मिलती है सुविधा
अबसेंटी वोटिंग या वोटिंग बॉय मेल के लिए मतदाता को पहले की बैलेट फॉर्म मिल जाता है. इसके बाद बैलेट को भर कर एक लिफाफे में बंद कर उसे निर्धारित ड्रॉप बॉक्स में डालना होता है. इसी वोटिंग विकल्प के जरिए ओबामा ने भी अपना मतदान कर दिया और उसका वीडियो भी पोस्ट किया. इस तरह वोटिंग डे से पहले अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग शुरू हो जाती है.
नवंबर के पहले मंगलवार को फिक्स्ड रहता है वोटिंग का दिन
दूसरी वोटिंग तो वोटिंग डे की दिन होती है, जो इस बार 5 नवंबर को है. इसके तहत लोगों को वोटिंग से पहले ऑनलाइन अपनी लोकेशन देखनी पड़ती है, जहां उनका पोलिंग प्लेस तय होता है. अधिकतर यह जगह वोटरों के घर के आसपास होती है. वोटिंग डे के दिन वहां जाने पर बैलेट मिल जाता है. इसके बाद मतदाता अपना वोट करते हैं.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का दिन तय होता है. इसी तयशुदा दिन को वोटिंग होती है. इसे इलेक्शन डे कहते हैं. यह दिन नवंबर महीने का पहला मंगलवार होता है. इस बार का इलेक्शन डे 5 नवंबर को है. लेकिन वहां वोटिंग अभी से शुरू हो चुकी है.