29.4 C
New York
Friday, July 11, 2025

Buy now

spot_img

लत ही कुछ ऐसी है गुरू…दारू के लिए शख्स ने ठेके के जाल में फंसा लिया सिर; देखें वीडियो


दारू का नशा ऐसा है कि पीने वाला कुछ भी कर सकता है. किसी भी हद तक जा सकता है. इसका मजमून सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला. जब शराब के लिए एक शख्स ने ठेके के जाल में ही अपना सिर फंसा लिया. दारू तो मिल गई, लेकिन शख्स को सिर निकालने के लिए लेने के देने पड़ गए. अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वीडियो में दिख रहा शख्स एक शराब के ठेके के जाल में फंसा दिख रहा है. हाथ में दारू की बोतल है. बताया जा रहा है कि जल्दी शराब लेने के लिए शख्स ने जैसे-तैसे अपना सिर जाल के अंदर घुसा दिया, उसे दारू तो मिल गई, लेकिन जब सिर वापस निकालने की बारी आई तो इस काम में दो आदमी लगे. 

मुश्किल वक्त में भी नहीं छोड़ा बोतल का साथ

वायरल हो रहे वीडियो में शख्स के हाथ में दारू की बोतल दिखाई दे रही है. शख्स शराब के लिए इतना आतुर दिखाई दे रहा है कि उसने यह भी नहीं सोचा कि इसमें उसकी जान पर भी बन सकती है. शख्स ने दारू तो ले ली, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी अपना सिर वापस नहीं निकाल पाया. हालांकि, तब उसकी मदद आसपास के लोगों ने की. इतने मुश्किल वक्त में भी शख्स ने एक बार भी दारू की बोतल हाथ से नहीं छोड़ी, जिसको लेकर यूजर्स उसके मजे ले रहे हैं. 

मजेदार कमेंट्स कर रहे यूजर्स

सोशल मीडिया पर यह वीडियो कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुक हैं तो कई लोग इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इतने मुश्किल वक्त में भी भाई ने दारू की बोतल नहीं छोड़ी. एक यूजर ने लिखा, अब एक पउवा फ्री में मिलना चाहिए इसे. एक यूजर ने लिखा, भाई इतनी भी क्या जल्दी थी. 

यह भी पढ़ें: सरासर बेवकूफी…रीलबाजी के चक्कर में 300 फुट गहरी खाई में समा गई कार; वीडियो दिल दहला देगा





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles