-7 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

spot_img

‘रुपाली गांगुली मेरी मां के बिस्तर पर सोती थी’, सौतेली बेटी ने लगाए नए आरोप


Rupali Ganguly New Allegations: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ विवादों में आ गई है. उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने कई संगीन आरोप लगाए हैं. ईशा ने कहा कि रुपाली उनकी मां के बिस्तर पर सोई हैं. 

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में ईशा ने दावा किया कि उनके पिता अश्विन के वर्मा और उनकी पत्नी रुपाली गांगुली ने उन्हें और उनकी मां को फिजिकली, मेंटली, मौखिक रूप से और इमोशनली अब्यूज किया.

”मेरी मां के बेड पर सोई रुपाली”
ईशा ने कहा- मुझे नहीं पता कि इन आरोपों और कमेंट्स पर रुपाली और अश्विन क्या कहेंगे. मुझे पता है कि मेरे पिता ने ट्विटर पर कुछ कहा है. उन्होंने कहा कि रुपाली इंवॉल्व नहीं थी और ये सबसे बड़ा झूठ है. रुपाली न्यू जर्सी में हमारे घर आई थीं और मेरी मां के बिस्तर पर सोई थीं. उस बिस्तर पर जिसे मेरे पापा और मां शेयर करते थे. उन्होंने मुझे और मेरी मां को मेंटली, फिजिकली, इमोशनली अब्यूज किया.

आगे उन्होंने कहा- बहुत सारा ट्रामा है जिससे हमें डील करना पड़ा. मेरी मां और हमें इससे गुजरना पड़ा. हमने बहुत सहा है. हमारे पास वो एक्सपोजर नहीं है जो उसके पास है.


बता दें कि रुपाली गांगुली से पहले अश्विन की सपना से शादी हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हैं, वो सब अब न्यू जर्सी में रहते हैं. वहीं अश्विन अब रुपाली के साथ अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बसर कर रहे हैं. ईशा ने कुछ सालों पहले रुपाली को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. ये पोस्ट हाल में वायरल हुआ. इस पोस्ट में ईशा ने रुपाली पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. 

ईशा की पोस्ट वायरल होने के बाद अश्विन ने रिएक्ट किया था. वो पत्नी रुपाली और बेटे के साथ स्पॉट भी हुए थे.

ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Last Rites: जहां पति का अंतिम संस्कार हुआ, वहीं पंचतत्व में होंगी विलीन शारदा सिन्हा





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles