Rupali Ganguly replied Trollers: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का अंदाज फैंस हमेशा पसंद करते हैं. ‘अनुपमा’ बनकर एक्ट्रेस घर-घर में छा चुकी हैं. रुपाली गांगुली को जहां एक ओर लोग पसंद करते हैं तो दूसरी ओर कुछ लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर देते हैं. अब रुपाली पर पैसे देकर एक्टर गौरव खन्ना की छवि बर्बाद करने का आरोप लगा है. हालांकि, एक्ट्रेस ने इसका करारा जवाब दिया है.
रुपाली गांगुली टीवी सीरियल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. अच्छी बात को रुपाली अच्छी और बुरी को बुरी कहने का जज्बा रखती हैं. इसका ताजा उदारहरण उनके X हैंडल पर देखने को मिला.
रुपाली गांगुली ने दिया ट्रोलर को जवाब
गौरव खन्ना के एक फैनपेज पर एक मीडिया हाउस को आकांक्षा चमोला की खबर लगाने पर उल्टा सीखा लिखा. इसके साथ हीउन्होंने रुपाली गांगुली को टैग करते हुए आरोप लगाया है. जिसमें लिखा गया, ‘ये बात साफ कर दो रुपाली गांगुली की पीआर टीम तुम्हें गौरव खनना और उनकी पत्नी को नीचा दिखाने के कितने पैसे देती है. तुम बहुत ही घटिया हो जो आकांक्षा चमोला को इन सबमें खींच रहे हो, जिनका किसी मामले में कोई लेना-देना भी नहीं.’
Why don’t you come and meet me and then you can happily ask me this 🙏🏻
Jai Mata Di 🙏🏻 https://t.co/18Hk8ouKu9
— Rupali Ganguly (@TheRupali) June 15, 2024
इसपर रुपाली गांगुली ने उन्हें इस तरह से ट्रोल करने के लिए करारा जवाब दिया है. रुपाली गांगुली ने उसे रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप खुद आकर मुझसे क्यों नहीं मिलते. इसके बाद आप खुशी-खुशी ये बात मुझसे ही पूछ सकते हैं. जय माता दी.’
क्या है मामला और आकांक्षा चमोला का क्यों आया है नाम?
आकांक्षा चमोला का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ. इसमें आकांक्षा एक बिल्ली के बच्चे के साथ खेलती दिखीं. उन्होंने बताया कि आप बिल्ली के बच्चे के साथ खेल सकते हैं और जब ये आपको काट ले तो नीचे छोड़ भी सकते हैं. वीडियो में आकांक्षा अचानक बिल्ली के बच्चे को छोड़ भी देती हैं जिसके बाद बच्चा जमीन पर गिर जाता है. इस बात के लिए आकांक्षा को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 23 पहले आई Sunny Deol की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसने Box Office पर मचाई थी ‘गदर’, जानें आज भी क्यों खास है ये मूवी