-7 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

spot_img

रुपाली गांगुली का नाम बदनाम किया, सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उड़ाई थीं इज्जत की धज्जियां


Rupali Ganguly Controversy: रुपाली गांगुली टीवी की फेमस स्टार हैं. उन्हें शो अनुपमा से फेम मिला था. इस सीरियल में वो एक लाचार मां और पत्नी के रोल में थीं, जिसके बच्चे उसे इज्जत नहीं देते थे और पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था. हालांकि, धीरे-धीरे कहानी आगे बढ़ी और कई अनुपमा एक इंडिपेंडेंट वुमन बनीं.

शो से पिछले कुछ सालों में रुपाली को जितनी तारीफ मिली. उतना ही वो पर्सनल लाइफ की वजह से 2024 में विवादों में रहीं. रुपाली पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए गए. ये आरोप उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा  ने लगाए थे.

बता दें कि रुपाली की शादी अश्विन के वर्मा के साथ हुई है. अश्विन की रुपाली के साथ दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी सपना के साथ हुई थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं. एक बेटी ईशा वर्मा ने रुपाली और अश्विन पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे. ईशा का कहना है कि रुपाली ने उनका परिवार बर्बाद कर दिया.


ईशा ने लगाए थे ये आरोप
दरअसल, ईशा ने कुछ सालों पहले ये पोस्ट की थी. लेकिन 2024 में उनकी पोस्ट वायरल हो गई. इस पोस्ट में ईशा का दावा था- ‘क्या किसी को रुपाली गांगुली की सच्ची कहानी पता है? उनका 12 सालों तक अश्विन के वर्मा के साथ अफेयर रहा है जबकि अश्विन उस वक्त शादीशुदा थे. रुपाली एक कठोर दिल वाली महिला हैं. उन्होंने मुझे और मेरी बहन को हमारे पिता से दूर कर दिया. वो काफी कंट्रोलिंग हैं. जब भी मैं अपने पिता को कॉल करने की कोशिश करती हूं वो चिल्लाने लगती हैं. मुझे और मेरी मां को धमकियां भी मिली.’ 

ईशा का कहना था कि रुपाली उनके घर आती थीं और उनके पेरेंट्स के बिस्तर पर सोती थीं. ईशा ने रुपाली पर अब्यूसिव होने का आरोप लगाया था. पोस्ट वायरल होने के बाद ईशा सामने आईं और उन्होंने उस पोस्ट को लेकर जो भी दावा था उसे सच बताया.

रुपाली ने ठोका 50 करोड़ का मानहानि का केस
लेकिन जब मामला बढ़ा तो रुपाली गांगुली ने ईशा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया. रुपाली गांगुली ने ईशा वर्मा के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा था. रुपाली की वकील सना रईस खान ने कहा था कि किसी को बदनाम करने के लिए पब्लिक प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

इस मामले पर कुछ समय पहले रुपाली ने रिएक्ट किया था. रुपाली ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटररव्यू में कहा- ‘अगर मैं कहूं कि मैं इससे प्रभावित नहीं होती तो मैं झूठ कहूंगी. मैं प्रभावित होती हूं. हमारे बारे में कोई पीठ पीछे थोड़ी सी बुराई भी कर दे तो बुरा लगता है. आप अच्छे का करते रहिए. बुरा समय कभी भी आ सकता है.’

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Worldwide BO Day 10: पुष्पा का बॉक्स ऑफिस पर राज, 1200 करोड़ के करीब पहुंचीं अल्लू अर्जुन की फिल्म, दुनियाभर में कमाए इतने





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles