AAP MP Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने हाल ही में राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों के बीच क्रिकेट मैच के आयोजन को लेकर अपनी राय साझा की है. यह मैच खास तौर पर क्षय (टीबी) रोग के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से आयोजित किया गया था. राघव चड्ढा ने एबीपी न्यूज़ बताया, “यह एक बहुत ही दिलचस्प मुकाबला है, जहां लोकसभा और राज्यसभा के 11-11 सांसद क्रिकेट खेलेंगे. इसका मकसद देशभर में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाना है, ताकि यह संदेश हर कोने में पहुंचे.”
राघव चड्ढा ने आगे कहा कि इस मैच का सबसे अहम पहलू यह है कि यह पार्टी लाइनों से परे एकजुटता का प्रतीक है. उन्होंने कहा, “यह मैच राजनीति से परे एकजुट होकर खेला जा रहा है, और यह संदेश देता है कि चुनावों के बाद हमें राजनीति की लड़ाइयों से ऊपर उठकर देश के लिए मिलकर काम करना चाहिए.” उनका मानना था कि चुनावों के बाद कई राजनीतिक दलों के सांसदों, विधायकों और नेताओं को मिलकर देश के निर्माण के लिए काम करना चाहिए, ताकि देश आगे बढ़ सके.
टीम भावना का संदेश
राघव चड्ढा ने सांसदों से टीम भावना से काम करने का संदेश भी दिया. उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह संदेश साफ है कि टीम भावना से काम करें, न सिर्फ क्रिकेट मैच में, बल्कि संसद में भी. जब चुनाव होते हैं तो राजनीति में गर्मागर्मी होती है, लेकिन चुनावों के बाद हमें एकजुट होकर अपने राज्य और देश के लिए काम करना चाहिए.” उनका यह भी मानना था कि पिछले कुछ दशकों में चुनावों के बाद भी राजनीति में खटास बनी रहती है, जो देशहित के लिए सही नहीं है.
प्रियंका और राहुल गांधी के भाषण पर राघव चड्ढा ने क्या कहा?
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के भाषणों को लेकर राघव चड्ढा ने अपनी राय दी. उन्होंने कहा, “दोनों के भाषण अच्छे थे, लेकिन प्रियंका गांधी ने एक बेहतरीन शुरुआत की है. हालांकि, मैं उनका पूरा भाषण नहीं सुन पाया, लेकिन जो मैंने सुना, वह प्रभावशाली था. यह मुझे मेरे पहले भाषण की याद दिलाता है.”
राघव चड्ढा ने यह भी कहा कि यह भाषण देश की राजनीति में नया दृष्टिकोण लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है. उनके अनुसार, युवाओं का राजनीति में सक्रियता से भाग लेना देश के भविष्य के लिए लाभकारी हो सकता है.
ये भी पढ़ें:
‘गांधी परिवार ने मेरा राजनीतिक करियर बनाया और बिगाड़ा’, मणिशंकर अय्यर का बड़ा दावा