-0.1 C
New York
Sunday, December 28, 2025

Buy now

spot_img

राहुल गांधी ने भगवान श्रीराम को बताया काल्पनिक, बीजेपी नेता शहजाद बोले- यही कांग्रेस का असली चर


कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. विदेश में दिए कांग्रेस नेता के बयानों को लेकर अक्सर बीजेपी उन पर हमलावर रहती है. भगवान राम को काल्पनिक पात्र बताने के उनके बयान से एक बार फिर बवाल हो गया है. अमेरिकी दौरे के दौरान पिछले दिनों राहुल गांधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सभी पौराणिक पात्र हैं. भगवान राम उसी प्रकार के थे, वे क्षमाशील थे और वे दयालु थे.

‘राहुल गांधी को देश माफ नहीं करेगा’
राहुल गांधी के इस वायरल वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन पर निशाना साधा है. राहुल गांधी का ये वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ये देश राहुल गांधी को भगवान राम के अस्तित्व पर संदेह करने के लिए कभी माफ नहीं करेगा. शहजाद पूनावाला ने कहा कि राष्ट्रद्रोही कांग्रेस अब रामद्रोही कांग्रेस बन गई है. राहुल गांधी ने भगवान श्रीराम को पौराणिक और काल्पनिक पात्र बताया है. यही कांग्रेस का असली चरित्र है पहले राम मंदिर का विरोध किया अब भगवान राम के होने पर संदेह कर रहे हैं. 

‘भगवान श्रीराम का अपमान कांग्रेस की पहचान बन गई’
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यह राम और हिंदू विरोधी पार्टी की मानसिकता का सबसे बड़ा संकेत है. हिंदुओं और भगवान श्रीराम का अपमान करना कांग्रेस की पहचान बन गई है. कांग्रेस हिंदू आतंकवाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल करती रही है. अब एक और बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि भगवान राम पौराणिक हैं. यह वही भाषा है जिसका इस्तेमाल सोनिया गांधी ने यूपीए सरकार के दौरान राम सेतु को तोड़ने के लिए किया था.

शहजाद पूनावाला ने कहा कि ये कांग्रेस के हिंदी विरोधी और भारत विरोधी होने का सबसे बड़ा उदाहरण है और देश की जनता उन्हें इसके लिए कभी माफ नहीं करेगी. बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने भी एक्स पर राहुल गांधी की टिप्पणी का एक क्लिप शेयर किया और लिखा कि राहुल गांधी के कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 2007 में सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था जिसमें कहा गया था कि भगवान राम का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है.

ये भी पढ़ें:

‘भारत के झंडे को खड़ा करने के लिए मेरे मंत्रियों ने गोली खाईं’, कश्मीरी पंडितों के सवाल पर भड़के फारूक अब्दुल्ला





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles