All party meeting before Budget Session 2024: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बजट सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की. संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई को शुरू होगा और 12 अगस्त को समाप्त होगा. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, अनुप्रिया पटेल, चिराग पासवान, तिरुचि शिवा नेता पहुंच गए है.
उनके अलावा सपा के रामगोपाल यादव और सीपीआई (एमएल) नेता राजा राम सिंह पहुंच चुके हैं. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल और सांसद असदुद्दीन ओवैसी संसद पहुंच गए हैं.
एजेंडे और विधेयकों के बारे में दी जानकारी
इस सर्वदलीय बैठक में सरकार ने राजनीतिक दलों को सत्र के दौरान के सरकार के एजेंडे और विधेयकों के बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा सरकार ने बैठक में विपक्षी दलों से संसद की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलने देने का भी अनुरोध किया है.
विपक्षी दल भी रखेंगे अपने एजेंडे
इस बैठक में विपक्षी दलों की तरफ से अपने-अपने एजेंडे को भी सामने रखा जाएगा, जिस पर वो चर्चा करना चाहते हैं. यह लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी की पहली सर्वदलीय बैठक है.