महाकुंभ के आगाज के साथ ही सोशल मीडिया पर कई तस्वीरों और वीडियो की बाढ़ आ गई है. कभी कोई बाबा यूट्यूबर्स की मरम्मत करते हुए दिखते हैं तो कभी कोई IITian आध्यात्म की बात करते हुए दिख जाता है. इन सबके बीच महाकुंभ में एक साध्वी खूब वायरल हुई हैं. इनका नाम साध्वी हर्षा रिछारिया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. यहां तक कि उन्हें महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी का खिताब भी दे दिया गया है.
जब से हर्षा रिछारिया का वीडियो सामने आया है, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यूजर्स हर्षा रिछारिया के बारे में कई तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ हर्षा रिछारिया के पास्ट को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं तो कुछ महाकुंभ में साध्वी की वेशभूषा को हर्षा को पाखंड बता रहे हैं.
कैसे चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया
बता दें, महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान हर्षा रिछारिया साधु-संतों के साथ एक रथ पर दिखी थीं. इसी दौरान उन्होंने कुछ मीडिया चैनलों से बातचीत की और महाकुंभ का एक चर्चित चेहरा बन गईं. यहां तक कि लोगों ने उन्हें महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी भी कह दिया. तब से वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग गईं और तीन दिन के अंदर ही इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स दस लाख के पार हो गए.
यूजर्स ने किए कमेंट्स
महाकुंभ में वायरल होने के बाद हर्षा रिछारिया के पास्ट को लेकर कई तरह की सवाल उठने लगे, यहां तक कि लोगों ने उनके आध्यात्म को पांखड तक करार दिया. इसके बाद हर्षा रिछारिया ने साफ किया कि वह साध्वी नहीं हैं. बाद में एक मीडिया आउटलेट के साथ उनका रोते हुए वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने लोगों पर बदनाम करने का आरोप लगाया. इस वीडियाे पर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए. एक यूजर ने उन्हें राखी सावंत की सेकेंड हेंड बहन तक कह दिया. एक यूजर ने लिखा, तुम बस फेमस होने ही आई थी. किसी ने लिखा है कि तुम्हारा मकसद पूरा हुआ बहन, अब चली जाओ. तो वहीं आफरीन नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया, यार यह कितना ड्रामा करती है.
यह भी पढ़ें: हर्षा रिछारिया के बाद महाकुंभ में वायरल हुई एक और सुंदरी, नाम और काम जानकर रह जाएंगे हैरान