-3.9 C
New York
Sunday, December 28, 2025

Buy now

spot_img

रशियन लड़कियां भी हुईं डॉली चायवाले की फैन, वीडियो देख डिग्री जलाने के लिए तैयार हुए लोग


Dolly Chaiwala Viral Video: चाय बेचते-बेचते कौन आदमी क्या बन जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. नागपुर के डॉली चाय वाले को ही देख लीजिए. जो पतला सा लड़का कभी नागपुर की फुटपाथ पर अजीब तरह की हेयर स्टाइल और सनग्लासेस पहनकर चाय बनाता था. आज दुनिया भर में छा जाएगा किसे इस का अंदाजा था. आज डॉली चायवाला कभी बिल गेट्स को चाय पिलाता है.

तो कभी दुबई में टी स्टाल खोलता है. अब उसके पास लोग आते हैं. चाय पीने नहीं बल्कि ब्रांड की डील करने. हाल ही में सोशल मीडिया पर डॉली चाय वाले का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह किसी सेलिब्रिटी की तरह नजर आ रहा है और आसपास लड़कियां उसके साथ फोटो खिंचवा रही है. 

रशियन लड़कियां भी हुईं डॉली चायवाले की फैन

डॉली चायवाला यानी सुनील पाटिल इन दिनों भारत में कम विदेश में ज्यादा घूमता हुआ नजर आता है. आए दिन उसके तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. हाल ही में उसका एक वीडियो दुबई से वायरल हो रहा है. जहां उसे चारों तरफ से लड़कियां घेरे हुए हैं. और वह उनके बीच किसी सेलिब्रिटी की तरह नजर आ रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है यह लड़कियां रूस की हैं. और डाॅली चाय वाले की फैन हैं.

 

यह भी पढ़ें: क्लाइंट को गलती से बोल दिया I love You, फिर उसका जवाब हो गया वायरल

यह सभी लड़कियां उसके साथ सेल्फी लेने के लिए खड़ी हुई है. डॉली चाय वाले का यह औरा देखकर एक बार सभी डिग्री धारी अपनी डिग्रियां जलाने की जरूर सोच रहे होंगे. लोग बहुत मेहनत करने के बाद भी इतना फेम हासिल नहीं कर पाते. जितना डाॅली चाय वाले ने अजीब तरीके से चाय बनाकर हासिल कर लिया. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो. 


 

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani Pet Dog: मुकेश अंबानी के पालतू कुत्ते Happy की मौत पर वायरल हो रहे ये इमोशनल पोस्ट, यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

लोग कर रहे हें मजेदार कमेंट

वायरल हो रहे इस वीडियो को डॉली चाय वाले ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट @dolly_ki_tapri_nagpur से पोस्ट किया है. इस वीडियो को कई मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं. तो वही 4 लाख के करीब लाइक मिल चुके हैं. इस पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ” पैसे की ताकत.” एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ” भाई ने सिखा दिया कि कामयाबी है तो सब है ” एक अन्य यूजर ने लिखा है “भाई असली जिंदगी तो तू ही जी रहा है.”

यह भी पढ़ें: ‘मेरे सामने वाली खिड़की’ गाने पर शख्स ने बेटी के साथ बनाई रील, वायरल हो गया वीडियो 





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles