0.3 C
New York
Thursday, December 26, 2024

Buy now

spot_img

यूपी: अमरोहा में युवक ने की आत्महत्या, प्रेमिका को बताया जिम्मेदार


अमरोहा, 3 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में 23 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली। उसने ट्रेन के आगे कूद कर जान दी। आत्महत्या से पहले उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली और लिखा कि प्रेमिका उसकी मौत के लिए जिम्मेदार है।

बताया जा रहा है कि युवक, प्रेमिका से काफी नाराज चल रहा था। मरने से पहले आत्महत्या करने का जिम्मेदार उसने लड़की को ठहराया।

इंस्टाग्राम पर उसने प्रेमिका संग फोटो शेयर की। इसमें युवती का नाम लिख कहा हम एक-दूसरे को कितना प्यार करते थे, फिर तुमने मुझे क्यों छोड़ा? मैं अब पागल हो गया हूं, बहुत ज्यादा ओवर थिंकिंग हो रही है। पूरी रात नींद नहीं आती, दिल घबराता है, बहुत अटैचमेंट होने के बाद क्यों छोड़ा?

इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखा, तुम बोलती थी कि तुम मेरे बेबी ब्वॉय हो, हमेशा अपने पास रखूंगी, तो फिर क्यों छोड़ा? अब अपनी जिंदगी को खत्म करने जा रहा हूं और मेरी मौत की जिम्मेदार सिर्फ तुम हो, तुम भी मेरे पास जल्दी आना, मैं इंतजार करूंगा।

प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह हादसा कल्याणपुर फाटक से अतरासी रोड स्थित ओवरब्रिज के बीच में बालाजी मंदिर के नजदीक हुए। शनिवार को दो स्थानीय लोगों ने ट्रैक पर युवक का कटा हुआ शव देखा। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।

जीआरपी और अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से एक टूटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया। छानबीन करने के दौरान मृतक की पहचान आदित्य उर्फ चिक्कू पुत्र चंद्रपाल (अमरोहा देहात) के रूप में हुई। जो मुरादाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।

–आईएएनएस

एससीएच/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles