0.3 C
New York
Thursday, December 26, 2024

Buy now

spot_img

यूक्रेन में युद्ध लड़ रहे भारतीयों की होगी स्वदेश वापसी… PM मोदी की अपील पर पुतिन का फैसला


Pm Modi Russia Visit: PM मोदी इस समय रूस में हैं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी मॉस्को गए हैं. यह मुलाकात काफी ज्यादा अहम मानी जा रही है. कोरोना के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी रूस गए हैं. 

इसी कड़ी में रूस के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी सेना में काम कर रहे भारतीयों की स्‍वदेश वापसी का मुद्दा राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन का सामने उठाया. इसके बाद प्रेसिडेंट पुतिन ने पीएम मोदी से कहा कि जल्द ही भारतीयों की देश वापसी होगी. 

जानें क्या है पूरा मामला 

दरअसल, इससे पहले रिपोर्ट्स में सामने आया था कि भारतीय नागरिकों को रूसी सेना के साथ यूक्रेन के खिलाफ लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. भारतीयों को धोखे से सुरक्षा सहायक के रूप में काम करने के लिए सीमा पर भेजा जा रहा है. द हिन्दू ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि एक एजेंट ने जानकारी देते हुए बताया था कि नवंबर 2023 से लगभग 18 भारतीय रूस-यूक्रेन सीमा पर फंसे हुए हैं. इस दौरान एक शख्स की मौत भी हो गई है. इस युद्ध में उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से भी कई युवक फंसे हुए हैं. 

असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा था पत्र

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में हैदराबाद का भी एक युवक फंस गया था. युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद पीड़ित के परिवार ने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी से संपर्क किया था. इसको लेकर ओवैसी ने  25 जनवरी को विदेश मंत्री एस जयशंकर और मॉस्को में भारतीय दूतावास को पत्र था. इसमें उन्होंने युवक की वापसी के लिए सरकार से हस्तक्षेप की मांग की थी. 

ये भी पढ़ें: पहले फेंका ग्रेनेड, फिर 12 मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग… शहीद हुए 5 जवान, पढ़ें कठुआ आतंकी हमले की Inside Story

 



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles