-3.1 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

spot_img

‘युवाओं ने सड़कों पर उतर कर की सफाई’, नेपाल का जिक्र कर बोले पीएम मोदी, सुशीला कार्की को दी बधा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (13 सितंबर, 2025) को मणिपुर के दौरे पर पहुंचे. जातीय हिंसा की घटनाओं के दो साल बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला मणिपुर दौरा है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जहां राज्य से जुड़ी हुई कई परियोजनाओं का ऐलान किया और उनकी शुरुआत की, तो वहीं इसके साथ उन्होंने पहली बार पड़ोसी देश नेपाल की ताजा राजनीतिक घटनाओं और वहां बनी नई अंतरिम सरकार का भी जिक्र किया.

पीएम मोदी ने सुशीला कार्की को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेपाल भारत का बेहद घनिष्ठ मित्र है और दोनों देशों के बीच संबंधों को जोड़ने वाला साझा इतिहास और संस्कृति है. उन्होंने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को पदभार ग्रहन करने को लेकर 140 करोड़ भारतीयों की ओर से शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि वह नेपाल में “शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी.”

सुशीला कार्की महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (13 सितंबर, 2025) को सुशीला कार्की के नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने को महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया. उन्होंने नेपाल की जनता की सराहना करते हुए कहा कि कठिन और अस्थिर हालात में भी वहां के लोगों ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखा है.

नेपाल में बदलती सोच और उज्जवल भविष्य के दिख रहे संकेत- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में अपना संबोधन देते हुए एक और दिलचस्प पहलू का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से नेपाल के युवा और युवतियां सड़कों पर उतरकर सफाई और रंग-रोगन का काम कर रहे हैं. यह प्रयास नेपाल की बदलती नई सोच और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मजबूत संकेत है. अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की जनता और नई सरकार को बधाई देते हुए कहा कि भारत नेपाल के साथ कदम से कदम मिलाकर हमेशा आगे बढ़ता रहेगा.

यह भी पढ़ेंः ‘भारत सरकार आपके साथ, मैं आपके साथ’, मणिपुर में पीएम मोदी ने की लोगों से शांति की अपील



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles