Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट के असली चेहरे अब जनता के सामने आ रहे हैं. वो कई लड़ाई करते हुए नजर आते हैं तो पल में उनकी दोस्ती हो जाती है. इस वीकेंड के वार में सलमान खान की जगह डायरेक्टर फराह खान ने संभाली थी. फराह ने वीकेंड का वार में आकर कंटेस्टेंट की खूब क्लास लगाई थी. इसी दौरान शिल्पा ने खुलासा किया कि उन्हें छैया छैया गाना ऑफर हुआ था मगर बाद में फराह ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.
रविवार के एपिसोड में शिल्पा ने छैया-छैया गाने के बारे में करणवीर और चुम को बताया. उनकी बातों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शिल्पा ने अपने गाने के बारे में खूब हंसकर बताया.
मोटी कहकर कर दिया गया था रिजेक्ट
शिल्पा ने बताया कि फराह खान ने उन्हें छैया छैया गाने के लिए अप्रोच किया था. उसके बाद फराह ने गाने के लिए उन्हें वजन कम करने के लिए कहा था. हफ्ते 10 दिन बाद फराह मेरे पास वापस आईं और उन्होंने कहा- आप गाने के लिए मोटी हो. इसके बाद मलाइका को इस गाने के लिए लिया गया.
करणवीर ने उड़ाया मजाक
शिल्पा की बात सुनकर करणवीर कहते हैं- ये कितने प्यार से बता रही है. इसके बाद उन्होंने कहा- तू ट्रेन पर चढ़ती तो क्या होता ट्रेन रुक जाती या क्या. इसके जवाब में शिल्पा ने कहा- अब मुझे क्या पता वो तो फराह और मणि सर ही बता सकते हैं. उसके बाद करणवीर ने कहा- जो होता है अच्छे के लिए होता है. तूने बहुत अच्छी फिल्में की हैं और उस गाने को मलाइका से बेटर कोई नहीं कर सकता था.
बता दें छैया छैया गाना शाहरुख खान की फिल्म दिल से का है. जिसे सुखविंदर सिंह ने गाया है. इस गाने में मलाइका और शाहरुख ने ट्रेन पर चढ़कर डांस किया था.
ये भी पढ़ें: तारक मेहता फेम इस एक्ट्रेस ने 6 महीने में घटाया 17 किलो वजन, शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन उड़ा देगा होश