सोशल मीडिया पर थार से लोगों को रौंदने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स भीड़ पर मानों आंखें बंद करके थार चढ़ा रहा है. सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी. वीडियो में एक शख्स अपनी थार से लोगों का कत्लेआम करने की नियत से उन्हें रौंदता हुआ दिखाई दे रहा है.
शख्स ने भीड़ पर चढ़ाई तेज रफ्तार थार
वीडियो अमरोहा के शाहवाजपुर डोर का बताया जा रहा है, घटना रविवार रात की है. हादसे में पांच लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं, सभी को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला जैसे ही अमरोहा पुलिस के संज्ञान में आया, पुलिस ने तुरंत चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस निरीक्षक हरीश वर्धन ने मीडिया को बताया कि मुकदमा दूसरी धाराओं में बदलकर चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: लगातार 104 दिन तक काम करता रहा चीन का ये शख्स… सिर्फ एक दिन लिया ऑफ, फिर हो गई मौत
यूपी के अमरोहा में लखीमपुर जैसा कांड। मेला देखने आये लोगों पर दबंग ठेकेदार के बेटे ने चढ़ाई थार। भीड़ को रौंदने का लाइव वीडियो आया सामने। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल। दबंग थार सवार गुंडे जमकर हुड़दंग कर रहे थे। लोगों के टोकने पर चढ़ा दी गाड़ी। pic.twitter.com/IgHjKndf65
— Shivam Yadav Prateek (@ShivamYada76385) September 10, 2024
एक ही गांव के पांच लोग हुए बुरी तरह घायल
शहवाजपुर डोर निवासी ओमपाल सिंह राणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार को गांव में छड़ी का मेला लगा हुआ था. शाम साढ़े सात बजे मेला समाप्त होने पर उनका भाई राजेश राणा, सचिन सैनी, कमला देवी, राहुल, चंद्रपाल, राजपाल और अन्य लोग मेला देखकर वापस घर लौट रहे थे. इस बीच गांव का ऋतिक थार कार लेकर आया और कार में उसने अपने ताऊ राकेश, भाई दीपांशु, शिवम को बैठाया. तेजी एवं लापरवाही से कार चलाते हुए उसने मेला देखकर लौट रहे लोगों को टक्कर मार दी. इसमें पांच लोग घायल हुए हैं. घटना घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में लाया गया था. यहां से कई लोग शहर रेफर कर दिए गए.
यह भी पढ़ें: Video: पुलिस के सामने शराब की खुली लूट, बुलडोजर चलने से पहले सड़क से बोतलें उड़ा ले गए लोग
पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज करने से किया इनकार
फरियादी ओमपाल राणा की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी किया और उसका चालान भी किया. उधर सोमवार को आरोपी पक्ष के कुछ लोग थाने आए और घायल हुए लोगों पर लूट का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने की बात करने लगे. इस पर थाना प्रभारी इंसपेक्टर हरीश वर्धन सिंह ने उन्हें फटकार लगाई और कहा कि बेगुनाहों को फंसाने की कोशिश मत करो. हमने जांच कर ली है. झूठा मुकदमा किसी भी कीमत पर दर्ज नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Video: आधी रात में बिजली कटने पर आप भी हो जाते हैं गुस्सा तो देख लें ये वीडियो, इस तरह होता है रिपेयरिंग का काम