1.1 C
New York
Thursday, December 26, 2024

Buy now

spot_img

‘मेरे बैग में बम है क्या’, यात्री के कमेंट ने कोलकाता एयरपोर्ट पर लोगों को डराया, फ्लाइट लेट


पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एयरपोर्ट पर बम की अफवाह को लेकर अफरातफरी मच गई. एक अधिकारी ने कहा कि यह अफवाह तब फैली जब एक यात्री ने सुरक्षाकर्मी से पूछ लिया क्या मेरे बैग में बम है. यात्री की इस टिप्पणी के कारण वहां लोग डर गए जिससे पुणे की उड़ान में कुछ घंटों की देरी हो गई.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई जब एक निजी एयरलाइन की कोलकाता से पुणे वाया भुवनेश्वर उड़ान के लिए चेक-इन प्रक्रिया चल रही थी।

भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने कहा, सुरक्षाकर्मियों द्वारा बैग की बार-बार जांच करने से नाराज एक यात्री ने कह दिया कि , “क्या इसमें बम है?”

उन्होंने कहा, इससे वहां डर पैदा हो गया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सभी यात्रियों के सामान और विमान को खाली करने के बाद गहन तलाशी ली, क्योंकि कुछ यात्री पहले ही विमान में चढ़ चुके थे.

उन्होंने कहा, सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल से गुजरने के बाद भी कुछ नहीं मिला. प्रवक्ता ने कहा कि जो कुछ हुआ उसकी जड़ उस यात्री की टिप्पणी थी, यह देखते हुए विमान को शाम 5.30 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया. बता दें कि अप्रैल में कोलकाता हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की दो फर्जी धमकियां मिली थीं

 



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles