उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक प्राइवेट अस्पताल में लिफ्ट गिरने से एक महिला मरीज की मौत हो गई. इस दौरान 2 स्टाफ सहित तीन लोग घायल हो गए. इसके बाद मरीज के तीमारदारों ने जमकर अस्पताल में हंगामा कर दिया और तोड़फोड़ कर दी. आरोप है कि हादसे के बाद अस्पताल का स्टाफ गायब हो गया. लगभग 45 मिनट की मशक्कत के बाद लिफ्ट का गेट तोड़कर सभी फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. महिला मरीज के परिजनों ने अन्य लोगों की मदद से फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे हंगामा शांत कराया.
जानकारी के अनुसार, यह मामला मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के कैपिटल अस्पताल का है. यहां गुरुवार की शाम अस्पताल की लिफ्ट टूटकर गिर गई. इस दौरान लिफ्ट में सवार महिला की मौत हो गई. लिफ्ट में महिला के अलावा 2 अस्पताल कर्मचारी सहित 3 लोग सवार थे, जो घायल हो गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही तीमारदार लिफ्ट के पास आ गए और भीड़ लग गई.
अस्पताल में करिश्मा नाम की महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था. शाम को डिलीवरी के बाद उसको लिफ्ट से नीचे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा था. महिला के साथ दो स्टाफ के लोग और एक अन्य व्यक्ति भी लिफ्ट में था. जैसे ही लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर के लिए नीचे जाने लगी, उसी समय हादसा हो गया और लिफ्ट नीचे जाकर गिरी.
महिला लिफ्ट में फंस गई, इससे उसकी हालत खराब हो गई. लिफ्ट गिरते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. इसके बाद लगभग 45 मिनट की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे लिफ्ट को तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंचकर घायलों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला मरीज को मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि अस्पताल में कुल 13 मरीज भर्ती थे. अस्पताल में हंगामा होने के बाद भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, 7 की मौत
इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि थाना लोहिया नगर में कैपिटल हॉस्पिटल है, यहां एक महिला जिसका नाम करिश्मा है, उनकी डिलीवरी हुई थी. डिलीवरी के बाद महिला को वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा था. उसी दौरान घटना हो गई. सबको लिफ्ट से निकाला गया.
करिश्मा को दूसरी जगह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, सूचना मिली है कि उनको मृत घोषित कर दिया गया है. अन्य स्टाफ को उपचार के लिए भेजा गया है. बच्चा सकुशल है, उसको दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस मामले में जो तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करवाकर कार्रवाई की जाएगी. स्टाफ सभी फरार है.
इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि कैपिटल हॉस्पिटल में सूचना मिली कि लिफ्ट में फंसे होने की वजह से महिला की मृत्यु हो गई है. स्टाफ को भी चोट लगी है. मरीजों को शिफ्ट कराया गया है. लिफ्ट में ओवरलोड होने की बात बताई जा रही है, जिससे गड़बड़ी आई. इसकी जांच की जाएगी. जो भी दोषी होगा, हॉस्पिटल या कोई भी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लिफ्ट के बारे में जांच की जा रही है. मेंटेनेंस हो रहा था या नहीं, इसको लेकर हम अस्पतालों की जांच करते हैं.
मरीज के परिजन ने कहा कि छोटे भाई की वाइफ को डिलीवरी होनी थी. उसकी डिलीवरी के बाद नीचे वार्ड में लेकर जा रहे थे, तभी लिफ्ट टूट गई और वह फंस गईं. लगभग 45 मिनट वे फंसी रहीं. अस्पताल वाले सभी भाग गए. अगर हॉस्पिटल वाले होते तो वह हमारी हेल्प करते. किसी मैकेनिक को फोन करते, लेकिन सभी भाग गए. बहुत खतरनाक माहौल था. दर्दनाक हादसा था.
इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने कहा कि जानकारी मिली है कि कैपिटल हॉस्पिटल में लिफ्ट गिर गई थी. इस कहां गड़बड़ी हुई, इसको दिखाया जा रहा है. सीएमओ को बता दिया गया है. पूरी टीम आई है. यहां अभी कोई भर्ती नहीं है. जो भी यदि कोई पेशेंट होगा, उनको जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. जांच की जा रही है. मानकों की जांच की जाएगी. यदि कोई कमी होगी तो कार्रवाई की जाएगी. जो भी जिम्मेदार होगा, यदि गलत होगा तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.