2.9 C
New York
Tuesday, January 14, 2025

Buy now

spot_img

मुसलमान किसके वंशज हैं, भारत में ये किस रास्ते से आए


इस्लाम (Islam) धर्म को मानने वाले मुसलमान एक ईश्वर पर आस्था रखते हैं, जिन्हें वो अल्लाह (Allah) कहकर पुकारते हैं. इस्लाम धर्म दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा धर्म है, जिसके अनुयाईयों की संख्या 1.8 बिलियन है.

इस्लाम मुख्य तौर पर उत्तरी अफ्रीका, सहेल, मध्य एशिया, दक्षिण एशिया जैसे देशों में काफी फैला है. आज के दौर में मुसलमान देश के अधिकांश हिस्से में है जिसका स्पष्ट कारण आप्रवासन (Immigration) है.

मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए मक्का (Makka)  एक तीर्थ स्थल है. दुनियाभर के मुसलमान यह हज (Haj) के लिए आते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिरकार इस्लाम धर्म का पूर्वज कौन था, भारत में ये धर्म कैसे फैला. आइए जानते हैं. 

इस्लाम धर्म (Islam Religion)
मुहम्मद पैगंबर (Muhammad) ने इस्लाम धर्म की शुरुआत की थी. जीवन का अधिकांश समय एक व्यापारी के रुप में बीता. 40 साल की उम्र में उन्हें अल्लाह से कुरान (Kuran) का ज्ञान मिला जो इस्लाम धर्म की नींव की बड़ी वजह बनी. 630 ई.पू तक मुहम्मद पैगंबर ने अरब के ज्यादातर हिस्सों पर इस्लाम धर्म का प्रचार प्रसार कर एकीकृत कर दिया था. मुहम्मद पैगंबर धार्मिक स्वभाव के थे, तीर्थ स्थलों पर जाकर भक्ति करते थे. 

अपने जीवन काल में मुहम्मद साहब को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी थी. जन्म लेने से पहले ही पिता की मृत्यु होने के कारण उनका पालन पोषण दादा और चाचा ने मिलकर किया. माना जाता है कि मुसलमान पैगंबर मुहम्मद के वंशज थे. जो आज दुनिया भर में है. 

भारत में इस्लाम (Islam in India)
इस्लाम धर्म के अरब में उभारने के कुछ वक्त बाद ही गुजरात (Gujrat) के अरब तटीय व्यापार मार्ग के रास्ते भारतीय समुदाय में इस्लाम धर्म ने अपनी जगह बना ली. भारतीय महाद्वीपों के अंतर्देशीय इलाकों में 7वीं शताब्दी तक इस्लाम पहुंच बन चुका था. जिसके बाद अरबों ने सिंध को जीता और बाद में 12वीं शताब्दी में महमूद ग़ज़नवी (Mahmud of Ghazni) पंजाब के रास्ते उत्तर भारत (India) में आया.

इसके बाद लगातार कई मुस्लिम शासकों और व्यापारियों ने भारत का दौरा किया. जिसके बाद इस्लाम की संस्कृति ने धीरे धीरे भारत में अपनी जगह बना ली. वैसे भारत में मुस्लिम साम्राज्य की नींव डालने का श्रेय कुतुबुद्दीन ऐबक को भी दिया जाता है. 

भारत में ज्यादातर मुसलमान दक्षिण एशियाई जातीय समूहों से ताल्लुक रखते है. भारत में मुसलमान मुख्य रुप से मध्य पूर्व और मध्य एशिया से आए थे. मुसलमानों में सबसे उच्च जाति अशरफ की तो वही निम्न जाति अजलाफ की है. कहा जाता है कि भारत में पहली मस्जिद चेरामन जुमा मस्जिद को 629 ई. में बनवाया था. 

यह भी पढ़े-Muslim: मुसलमान ऊंचा पजामा क्यों पहनते हैं?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles