-7 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

spot_img

‘मुसलमान कब से आने लगे इस सोसायटी में?’ उर्दू टीचर से जय श्रीराम बुलवाने की कोशिश


Ghaziabad Crossing Republik: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में एक उर्दू टीचर से अभद्रता का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, यहां टीचर से जबरन जय श्रीराम बुलवाने की कोशिश की गई. पीड़ित ने विरोध जताया तो उसे लिफ्ट से धक्का दे दिया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मामले पर काफी नाराजगी जताई है. 

यह है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम क्रॉसिंग रिपब्लिक की पंचशील वेलिंग्टन सोसायटी का है. यहां मोहम्मद आलमगीर नाम का एक उर्दू टीचर पढ़ाने के लिए गए थे. उन्होंने बताया कि वह सोसायटी में ट्यूशन पढ़ाने गए थे. जब वह वेटिंग एरिया में लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे, उस वक्त वहां मनोज कुमार नाम का एक रेजिडेंट आया और उन्हें उल्टा-सीधा कहने लगा. 

यह भी पढ़ें: मिया खलीफा के लिए बुजुर्ग ने रखा करवा चौथ का व्रत, वीडियो हो रहा वायरल

रेजिडेंट ने कहीं ऐसी बातें

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सबसे पहले मनोज उन्हें अजीब तरीके से घूरने लगा. इसके बाद उसने पूछा कि तुम कहां जा रहे हो. आलमगीर ने सोसायटी के 16वें फ्लोर पर अरबी का ट्यूशन पढ़ाने जाने की जानकारी दी तो मनोज उनसे जय श्रीराम कहने के लिए दबाव डालने लगा. टीचर ने उसे इग्नोर किया, लेकिन उसने पीछा नहीं छोड़ा और ताने मारने लगा. टीचर ने बताया, ‘मैं उसकी हरकतों को देखकर हैरान रह गया, लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा. जब फर्स्ट फ्लोर पर लिफ्ट रुकी तो उसने मुझे धक्का देकर बाहर निकाल दिया. इसके बाद उसने दूसरे रेजिडेंट से कहा कि मुसलमान कब से आने लगे इस सोसायटी में?’ 

दूसरे रेजिडेंट ने भी की बदतमीजी

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने बताया कि लिफ्ट में मौजूद दूसरे रेजिडेंट ने भी उनके साथ बदतमीजी की और उन्हें 16वें फ्लोर पर जाने से रोक दिया. हालांकि, अन्य लोगों ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और हालात का हवाला देते हुए वहां से जाने के लिए कह दिया. इसके बाद आलमगीर ने अपने स्टूडेंट के पैरेंट्स को कॉल करके मामले की जानकारी दी. इसके बाद मनोज ने एक बार फिर जय श्रीराम कहने के लिए दबाव बनाया. पीड़ित के मुताबिक, जब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो बाकी रेजिडेंट उन्हें ग्राउंड फ्लोर पर ले गए और बदतमीजी करने लगे. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड और अन्य रेजिडेंट्स ने टीचर का नंबर ले लिया. साथ ही, उन्हें सोसायटी से जाने के लिए कह दिया. 

यह भी पढ़ें: ‘सिर्फ मौत पर ही मिलेगी छुट्टी, कार एक्सीडेंट की फोटो भेजने पर बेरहम बॉस ने दिया जवाब

पुलिस ने दी यह जानकारी

वेव सिटी एसीपी लिपि नागायच ने बताया कि इस मामले में मनोज कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मनोज नशे में था. आरोपी ने बताया कि उसने टीचर से कुछ सवाल पूछे थे, जिसका उसने जवाब नहीं दिया. इससे वह भड़क गया. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: शारदा यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों के बीच हुआ दंगल, आपस में भिड़े कई गुट- वीडियो वायरल

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जताई नाराजगी

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि ऐसे ही लोग समाज का माहौल बिगाड़ रहे हैं. इसकी वजह से दो समुदायों के बीच खाई खिंचती जा रही है, जिसका खमियाजा पूरे देश को उठाना पड़ता है. एक अन्य यूजर ने तो कहा कि आरोपी शख्स को ही सोसायटी से निकाल देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: इंडिया गेट पर रशियन लड़की के आगे अजीब डांस करने लगा शख्स, भड़क गए लोग





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles