Ruhi Chaturvedi Announces Pregnancy: टीवी के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) भी बहुत जल्द अपने पहले बच्चा का स्वागत करने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ये गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की है. इसके लिए उन्होंने एक स्पेशल वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
रूही ने फैंस के साथ शेयर किया खास वीडियो
रूही चतुर्वेदी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वो अपने पति संग रोमांटिक होती नजर आई. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी खूबसूरत फैमिली अब बड़ी होने वाली है.’ वीडियो में रूही स्वीमिंग पूल के किनारे खड़ी नजर आ रही हैं. जो पलटते हुए अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दी. एक्ट्रेस के साथ वीडियो में उनके पति भी नजर आए, जो उनके बेबी बंप को किस करते दिखाई दिए.
फैंस ने दी एक्ट्रेस को बधाई
रूही का ये वीडियो अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. जिसपर उनके फैंस के अलावा कई टीवी सेलेब्स भी प्यार लुटा रहे हैं और एक्ट्रेस को जमकर बधाईयां दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘आज की कमाल की खबर..’ तो वहीं दूसरे ने एक्ट्रेस को कहा ‘बधाई हो..’ वीडियो को अभी तक ढेरों लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं.
रूही ने साल 2019 में की थी शादी
रूही चतुर्वेदी ने शिवेंद्र ओम साईनियोल से अगस्त साल 2019 में सगाई की थी और फिर कपल ने उसी साल दिसंबर में शादी भी रचा ली. अब शादी के पांच साल बाद ये कपल अपनी फैमिली को आगे बढ़ा रहा है. जिसके लिए दोनों की काफी ज्यादा एक्साइटिड है. बात करें एक्टिगं करियर की तो रूही ने ‘कुंडली भाग्य’ से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. जिसमें दर्शकों को उनका काम भी खूब पसंद आता है. वहीं सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
ये भी पढ़ें –
Kanguva 1st Day Advance Booking: कंगुवा की एडवांस बुकिंग स्टार्ट, इतना कमा चुकी है फिल्म