महिला के रूप में विमंस हॉस्टल में रह रही ट्रांसजेंडर टीचर की पहचान जैसे ही खुली, वैसे ही पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया था. मैनेजमेंट तो यह बात जानता था लेकिन फिर भी टीचर को बर्खास्त कर दिया था. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है जहां इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया. हालांकि इस मामले में मैनेजमेंट ने चौंंकाने वाला जवाब दिया है. इस बात ने देश में बहस पकड़ ली है कि यदि ट्रांसजेंडर होना कानूनी अपराध नहीं तो फिर इसकी सजा क्यों दी जा रही है.
दरअसल, याचिकाकर्ता की वकील ने कहा था कि यह सामाजिक कलंक का मसला है. यह दिखाता है कि कैसे एक टीचर को स्कूल में उसकी लैंगिक पहचान के आधार पर तिरस्कार मिला. सिर्फ तिरस्कार ही नहीं,बल्कि ट्रांसजेंडर टीचर को बर्खास्त भी कर दिया था. यह मामला गुजरात और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्कूलों से जुड़ा हुआ था जिसमें लैंगिक पहचान उजागर हो गई थी.
ये भी पढ़ें:गौतम अडानी के घर बजेगी शहनाई, बेटे की प्री वैडिंग फंक्शन के लिए सज गया उदयपुर
इस तिरस्कार से आहत होकर टीचर ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और याचिका दाखिल की. टीचर का कहना है कि जब मैनेजमेंट को यह पता था कि वह ट्रांसजेंडर है तो फिर इस तरह का एक्शन क्यों लिया गया. टीचर ने इस बात को अपने आत्मसम्मान का मामला बना दिया है.
ये भी पढ़ें:LIC की ये स्कीम बना देगी मालामाल, एक झटके में मिलेंगे 40 हजार रुपए
सुप्रीम कोर्ट में यह मामला आया तो उसने कहा कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मामला है जिसको हमें तय करना है. इस मामले में सभी पहलू देखकर सुप्रीम कोर्ट ने मामला सुरक्षित रख लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में गुजरात और उत्तर प्रदेश को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था. जवाब में मैनेजमेंट ने बात घुमा दी और कहा कि वह जवाब दिया था कि वह टीचर समय की पाबंद नहीं थी, इसलिए यह एक्शन लिया गया.
ये भी पढ़ें: ऑटो रिक्शा वालों की हुई चांदी, 10 लाख बीमा और बेटी की शादी में मिलेंगे 1 लाख रुपए
Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ…
देश, दुनिया, राज्य, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ? पल-पल की बड़ी…
Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom Libra Finance Horoscope 2026:…
इमरान खान अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी पटेल' के साथ बॉलीवुड में कमबैक करने के…
कभी सिगरेट को सबसे बड़ा साइलेंट किलर माना जाता था, लेकिन अब डॉक्टर एक नई…
Tiger Eye Stone: रत्न शास्त्र में टाइगर आई स्टोन को खास महत्व दिया गया है.…