4.3 C
New York
Saturday, January 18, 2025

Buy now

spot_img

महाकुंभ में कल्पवास कर रही हिटलर दीदी फेम एक्ट्रेस, बताया कैसे करती हैं ठंड में सोने का इंतजाम


Maha Kumbh 2025: इस भव्य-दिव्य महाकुंभ में इस बार बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है. प्रयागराज में संगम किनारे वाले क्षेत्र को टेंट सिटी में बदल दिया है. हजारों की संख्या में लोग महाकुंभ जा रहे हैं. वहां कल्पवास कर रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस स्मिता सिंह भी महाकुंभ में कल्पवास कर रही हैं. स्मिता सिंह को शो हिटलर दीदी के लिए जाना जाता है. 

महाकुंभ में कल्पवास कर रही हैं ये एक्ट्रेस

स्मिता सिंह महाकुंभ से लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो वहां कैसे रह रही हैं. वहां के अरेंजमेंट्स कैसे हैं. स्मिता ने एक वीडियो में बताया था कि वहां बहुत ज्यादा ठंड है. ठंड से बचने के लिए उन्होंने कई लेयर कपड़े पहने हैं और कई लेयर कंबल ओढ़े हैं फिर भी ठंड बहुत लग रही है. दूसरे वीडियो में उन्होंने बताया कि ठंड बहुत ज्यादा और नहाने के बारे में सोच कर ही डर रहा है. डर लग रहा है कि कैसे नदी में जाएंगे. 



बता दें कि प्रयागराज में स्मिता संगम किनारे स्थित टेंट में रह रही हैं. उन्होंने वहां के सारे टेंट दिखाए. एक्ट्रेस ने बताया- ‘सब पूछ रहे हैं कि महाकुंभ में अरेंजमेंट्स कैसे हैं. यहां पर लोगों के रहने के लिए टेंपरेरी टेंट बनाए हैं. हर टेंट के बाहर नल लगाए गए हैं. नल से जो पानी आ रहा है वो पीने का पानी है. इसी के साथ टेंपरेरी टॉयलेट भी बनाए गए हैं हर टेंट के बाहर. अरेंजमेंट्स बहुत अच्छे हैं. लाइट-पानी हमेशा है.’

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने कहानी घर घर की, कुसुम, रिमिक्स, वो रहने वाली महलों की, भाग्यविधाता, हिटलर दीदी, रिश्तों का मेला, शास्त्री सिस्टर्स, थपकी प्यार की, कर्ण संगिनी, मैं हूं अपराजिता जैसे शोज कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 42: खत्म होने का नाम नहीं ले रहा ‘पुष्पा 2’ का क्रेज, छठे हफ्ते में भी खूब छाप रही नोट, 42वें दिन खाते में आए इतने करोड़





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles