<p style="text-align: justify;">चीन में पहली बार मंकीपॉक्स के नए स्ट्रेन मिले हैं. इस स्ट्रेन को पहले से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है इसका नाम है क्लेड 1बी है. चीन में मंकीपॉक्स के नए स्ट्रेन मिलने से लोग इसलिए भी परेशान है क्योंकि ‘वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन’ ने इस बीमारी को लगभग 2 साल पहले ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> मंकीपॉक्स के स्ट्रेन क्लेड 1बी के लक्षण</strong></p>
<p style="text-align: justify;">चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने 9 जनवरी को बताया कि चीन ने हाल ही में मंकीपॉक्स के स्ट्रेन क्लेड 1बी का खोज किया है. जिसका सोर्स कांगो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ट्रेवल करने वाले एक विदेशी व्यक्ति से पता चला है. पता चलते ही उस व्यक्ति को खास निगरानी में रखा गया है. इसी व्यक्ति के करीबी पर खास निगरानी रखी गई है. इस आदमी के कॉन्टैक्ट में आने के बाद ही बाकी के 4 लोग संक्रमित हुए. फिलहाल सामान्य आबादी में कोई संक्रमण नहीं पाया गया है. इस बीमारी से प्रभावित व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है साथ ही उन्हें खास निगरानी में रखा गया है. </p>
<p style="text-align: justify;">सीडीसी ने गुरुवार को अपने वीचैट अकाउंट पर एक नोटिस भी छापा. और इसमें कहा कि जिन लोगों को मंकीपॉक्स के मरीजों या मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षण दिखाने वाले व्यक्तियों के साथ संपर्क में आए तो वह अपनी शुरुआती चेकअप जरूर करवाएं. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि मंकीपॉक्स के इस स्ट्रेन के लक्षण भी पहले वाले मंकी पॉक्स की तरह है जैसे- बुखार, दाने या लिम्फैडेनोपैथी जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">एमपॉक्स के मामले 14 जुलाई, 2022 से रिपोर्ट किए गए हैं, सबसे हालिया मामला 27 मार्च, 2024 को दर्ज किया गया. सवाल यह उठता है कि इस नए स्ट्रेन से भारत को डरना चाहिए? जवाब है कि बिल्कुल भारत को नहीं डरना चाहिए क्योंकि भारत के लिए भी यह बीमारी नई नहीं हैं. जैसा कि रिपोर्ट में बताया गया है कि मंकीपॉक्स के स्ट्रेन के लक्षण भी सामान है तो फिलहाल यह गलत नहीं होगा कि पैनिक नहीं होना चाहिए. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है मंकीपॉक्स और इसके लक्षण </strong></p>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि WHO 14 अगस्त को मंकी पॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर चुका है और अमेरिका औऱ यूरोप में इसके कई मामले सामने आ चुके हैं. आपको बता दें कि मंकी पॉक्स वायरस से फैलने वाली बीमारी है जो एमपॉक्स वायरस के जरिए जानवरों से होते हुए इंसानों में फैलती है.मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार आता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें :<a title="कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा?" href="https://www.abplive.com/lifestyle/pollution-is-danger-for-existence-of-fireflies-study-2855785/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके शुरुआती लक्षणों में तेज बुखार के बाद सिर में तेज दर्द होता है.मांसपेशियों में दर्द होता है. व्यक्ति को थकान और कमजोरी महसूस होती है. शरीर पर दाने निकल आते हैं और त्वचा पर लाल चकत्ते दिखने लगते हैं. शरीर पर निकलने वाले दानों में पानी भर जाता है.</p>
<p dir="ltr" style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a title="नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-sleeping-pills-can-damage-kidney-and-liver-know-side-effects-2849916/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे</a></strong></p>
Source link