Trending Video: विज्ञान और AI ने बहुत तरक्की कर ली है. इंसान चांद तक पहुंच गया है और समुद्र की गहराईयों में भी जा चुका है. अब फ्लाइंग कार पर तेजी से काम हो रहा है, जो सड़क पर चलने के साथ हवाई जहाज की तरह आसमान में भी उड़ेगी, लेकिन इसका मजमून भारत में ही देखने को मिल गया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सफेद कार पेड़ पर टंगी दिख रही. यूजर्स इसे फ्लाइंग कार कहकर मजे ले रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस फ्लाइंग कार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा और आप भी सोचने लग जाएंगे कि आखिर कार उड़कर पेड़ तक कैसे पहुंची. दरअसल, अभी तक आपने कारों को सड़क पर ही दौड़ते देखा होगा, लेकिन ये कार पेड़ के ऊपर ऐसे टंगी है जैसे अभी यहीं से टेक-ऑफ करने वाली है. यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे फ्लाइंग कार बता रहा है तो कोई पेड़ के ऊपर कार की पार्किंग कैसे हुई यह सोच रहा है.
पेड़ पर पार्क हो गई कार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. यह वीडियो भारत में कहां का है, यह तो पता नहीं, लेकिन लोग यह जरूर सोच रहे हैं कि आखिर पेड़ के ऊपर कार कैसे पहुंची. वीडियो में एक सफेद रंग की कार पेड़ की टहनियों के बीच अटकी हुई है और आसपास मौजूद लोग उसे गौर से देख रहे हैं. अब यह मामला क्या है यह आप खुद सोचिए.
https://twitter.com/rareindianclips/status/1912414019891392580?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @rareindianclips नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो कई लोगों इसे लाइक भी किया है. यूजर्स इस अनोखे वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ऊंची है बिल्डिंग, लिफ्ट तेरी बंद है कैसे मैं आऊं.., तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, पार्किंग भी पेड़ पर है. एक अन्य यूजर ने लिखा ये कार वहां पहुंची कैसे? एक यूजर ने लिखा, आप यहां गाड़ी पार्क नहीं कर सकते, ये नो पार्किंग जोन है.
यह भी पढ़ें: साड़ी पहने बुलडोजर के ऊपर खड़ी हो गई लड़की, फिर पार्टनर के साथ किया ये खतरनाक काम- वीडियो वायरल
यमुना एक्सप्रेसवे पर टक्कर के बाद 2 कारों में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे सवार…
90 के दशक के जाने माने एक्टर सुनील शेट्टी आज भी सिनेमा में सक्रिय हैं.…
अगर आप भी अपने झड़ते या कम होते हुए बालों की दिक्कत को कम करने…
बॉलीवुड एक्टर जुगल हंसराज लंबे समय बाद सुर्खियों में हैं. उन्होंने साल 1983 की सुपरहिट…
सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे…
हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित…