Elon Musk And Sundar Pichai On Bumrah: दुनिया के नंबर वन सर्च इंजन गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई हो या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मलिक एलन मस्क यह दोनों ही सोशल मीडिया पर अक्सर इंटरेक्शन करते हुए दिखाई दे जाते हैं. सुंदर पिचाई भारतीय मूल के हैं. उनका जन्म भी भारत में ही हुआ था. उन्हें क्रिकेट के खेल से भी खासा लगाव है. जो अक्सर उनके ट्वीट्स में दिखाई दे जाता है.
इंडियन क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला कल यहां 18 दिसंबर को खत्म हुआ. इसमें टीम इंडिया के दिग्गज जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान रहा न सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी. इसी को लेकर सुंदर पिचाई ने एक भारतीय शख्स के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी, तो उनके अलावा एक्स के कर्ताधर्ता एलन मस्क ने भी ट्वीट पर कमेंट किया. जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बुमराह को लेके बोले सुंदर पिचाई
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में जसप्रीत बुमराह जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो भारतीय टीम की बल्लेबाजी की हालत काफी खराब थी. एक जनरलिस्ट ने उनसे इस दौरान बैटिंग को लेकर सवाल किया. इस पर जवाब दिया ‘मुझे लगता है कि आपको गूगल का इस्तेमाल करना चाहिए और देखना चाहिए कि टेस्ट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं.’ सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें: हवा में उड़ रही फ्लाइट में हो गई खूनी लड़ाई, एक दूसरे की गर्दन काटने की कोशिश करने लगे यात्री
इसके बाद जब अगले दिन उसकी बल्लेबाजी से टीम इंडिया की लगभग तय हार को टाल दिया तो फिर इस वीडियो को लोग ट्वीट करने लगे. एक भारतीय यूज़र ने बुमराह का वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘गूगल इट’ से बेहतर जवाब बताइए.’ इस पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी जवाब दिया उन्होंने लिखा ‘मैंने गूगल पर सर्च किया, जो कोई भी कमिंस को छक्का जड़ सकता है, वह बल्लेबाजी करना जानता है! बहुत बढ़िया @Jaspritbumrah93 दीप(आकाशदीप) के साथ फॉलोऑन बचाकर!’
यह भी पढ़ें: मेट्रो में लड़कियों ने किया अश्लील डांस, वीडियो बना रहे शख्स की हो गई पिटाई!
name a better comeback than ‘google it’ pic.twitter.com/VrKTb7JWNK
— Deepak Kumaar (@immunewolf_) December 17, 2024
एलन मस्क ने भी किया कमेंट
इतना ही नहीं सुंदर पिचाई के कमेंट के बाद एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया. एलन मस्क ने ‘नाइस’ इसके बाद सुंदर पिचाई ने लिखा ‘एक दिन न्यूलैंड्स या वांडरर्स में एक सा-इंड गेम देखना होगा.’
name a better comeback than ‘google it’ pic.twitter.com/VrKTb7JWNK
— Deepak Kumaar (@immunewolf_) December 17, 2024
यह भी पढ़ें: शादी के 44 साल बाद तीन करोड़ रुपये देकर तलाक ले रहा शख्स, बेच दी जमीन