-1.1 C
New York
Sunday, December 28, 2025

Buy now

spot_img

भड़ली नवमी पर आज प्रॉपर्टी, वाहन और सोना खरीदना शुभ क्यों है? जानिए शास्त्र के अनुसार


Bhadli Navami: 4 जुलाई 2025 यानि आज भड़ल्या नवमी (भड़ली नवमी) के अवसर पर लाखों लोग विवाह जैसे मांगलिक कार्य तो करेंगे ही, साथ ही इस दिन को अबूझ मुहूर्त मानते हुए घर, गाड़ी, सोना-चांदी जैसे निवेश भी करेंगे. लेकिन क्या सचमुच यह सब ज्योतिष और शास्त्र अनुसार उचित है? आइए जानते है इसका पूर्ण सत्य.

अबूझ मुहूर्त क्या होता है?
भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास के अनुसार, अबूझ मुहूर्त वह होता है जिसमें शुभ कार्यों के लिए किसी विशेष ग्रह स्थिति या पंचांग की गणना की आवश्यकता नहीं होती. यह तिथि स्वयं सिद्ध होती है.

निर्णय-सिंधु ग्रंथ जो कि एक धार्मिक पुस्तक है, इसमे मुहूर्त का विचार किया जाता है. इसमें लिखा है कि स्वयंसिद्धा तिथिः पुण्या, मुहूर्तं न पश्यति. यानि जो तिथि स्वयं सिद्ध (अर्थात अपने आप में ही शुभ और सिद्ध मानी गई है), वह पुण्यदायिनी होती है और उसके लिए अलग से मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है.

भड़ली नवमी, अक्षय तृतीया, देवउठनी एकादशी आदि तिथियां स्वयंसिद्धा मानी जाती हैं. इन पर विवाह, मुंडन, गृहप्रवेश जैसे कार्य बिना मुहूर्त देखे किए जा सकते हैं. ऐसा विद्वानों का मत है.

स्वयंसिद्धा का यह सिद्धांत विशेष तिथियों पर लागू होता है, लेकिन विशिष्ट परिस्थितियों (जैसे गुरु अस्त, चंद्र शून्यवेला, ग्रहण आदि) में सावधानी बरतनी चाहिए. अब प्रश्न उठता है कि इस दिन क्या शुभ कार्य कर सकते हैं?

क्या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं?
हां, भड़ली नवमी की तिथि गृह प्रवेश, भूमि पूजन, मकान खरीद, दुकान आरंभ, बिल्डिंग शिलान्यास जैसे कार्यों के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है. वास्तुशास्त्र संग्रह नाम की पुस्तक में स्पष्ट वर्णन है कि ‘नवम्यां शुक्लपक्षे तु न गृहारम्भदोषकः.’

इसका अर्थ है कि शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर गृह निर्माण और खरीद से जुड़ी कोई भी प्रक्रिया दोषरहित होती है.

वाहन खरीद पर शास्त्र क्या कहते हैं?
इस प्रश्न का उत्तर ज्योतिष रहस्य ग्रंथ में मिलता है, यहां पर लिखा है कि ‘नवमी स्वर्णलाभाय च वाहनार्जने शुभा.’ यानि नवमी तिथि सोना प्राप्त करने और वाहन खरीदने के लिए शुभ है.

मुहूर्त चिंतामणि, धर्मसिंधु या अन्य प्राचीन ग्रंथों में इन तिथियों और विशेष उपयोगिता के अनुसार है स्वाभाविक प्रवृत्ति (natural tendency) बताई गई है, जैसे-

  • द्वितीया तिथि भोजन के लिए शुभ मानी जाती है
  • त्रयोदशी धन त्रयोदशी पर धन लाभ के लिए,
  • नवमी की तिथि स्वर्ण (Gold) और वाहन (Vehicle) से संबंधित कार्यों के लिए शुभ है

भड़ली नवमी तिथि विशेष रूप से वाहन (घोड़ा, रथ, आज के युग में कार, बाइक आदि) की खरीद के लिए शुभ मानी जाती है. यदि इस दिन वाहन खरीदें तो ऐसा माना जाता है कि-

  • यात्रा में सफलता मिलती है
  • दुर्घटना से बचाव होता है
  • धन की बर्बादी नहीं होती

सोना-चांदी और धातु खरीद पर क्या मान्यता है?
भड़ल्या नवमी (भड़ली नवमी) पर सोना, चांदी, हीरा-जवाहरात, तांबा, पीतल आदि धातुओं की खरीद भी शुभ मानी जाती है. ये धातुएं ग्रहों से संबंधित होती हैं, कैसे-

  • सोना (सूर्य): यश, आत्मबल और उन्नति देता है
  • चांदी (चंद्र): शांति, मानसिक संतुलन और समृद्धि देती है
  • तांबा (मंगल): साहस और संकल्प देता है

सर्वेषां धातुनां लाभो नवम्यां शुभः स्मृतः. यानि इन तिथि में यदि आप सोना, चांदी, वाहन, मशीन, उपकरण या किसी भी धातु की चीज़ खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो नवमी तिथि (विशेषकर भडल्या नवमी या शुक्ल पक्ष की नवमी) अत्यंत शुभ मानी जाती है.

तिथि और समय, कब करें खरीदारी?
मुख्य दिन 4 जुलाई 2025 (उदया तिथि), आप 4 जुलाई को किसी भी समय अपनी सुविधा के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं या बुकिंग करा सकते हैं. इस दिन पंचांग दोष मान्य नहीं होता.

गुप्त नवरात्रि का अंतिम दिन: पूजन और शक्ति संचित करने का अवसर
भड़ल्या नवमी पर गुप्त नवरात्रि समाप्त होती है. इस दिन की गई देवी पूजन, दान और खरीदारी जीवन में छुपी हुई शक्ति और समृद्धि को जाग्रत करती है.

क्या करें इस दिन?

  • प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन या बुकिंग
  • कार, बाइक, स्कूटर की खरीद
  • सोने, चांदी या गहनों की खरीद
  • बिजनेस की शुरुआत
  • गृह प्रवेश या भूमि पूजन

Expert Tip: गुरु अस्त होने के बावजूद खरीदारी क्यों मान्य?
गुरु अस्त के दौरान शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं. लेकिन अबूझ मुहूर्त में यह नियम लागू नहीं होता. अबूझ मुहूर्त में गुरु-शुक्र तारा अस्त या पंचांग दोष अप्रभावी होता है. भड़ल्या नवमी ऐसी ही तिथि है, जिसमें कोई ग्रह-बाधा कार्य को नहीं रोकती.

FAQ
Q1. क्या भड़ल्या नवमी पर वाहन खरीदना शुभ है?
हां, यह दिन वाहन खरीद के लिए अबूझ और स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है.

Q2. क्या सोना-चांदी खरीदने का यह सही समय है?
जी हां, इस दिन की गई धातु या आभूषण खरीद दीर्घकालिक समृद्धि देती है.

Q3. क्या इस दिन प्रॉपर्टी बुक कर सकते हैं?
बिलकुल, पंचांग दोष और गुरु अस्त की चिंता किए बिना आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles