Woman Offers Breast Milk Video Viral: कुछ ही दिनों में क्रिसमस का त्यौहार आने वाला है. क्रिसमस के त्यौहार की अलग ही रौनक देखने को मिलती है. चारों ओर खूब माहौल बनता है. लोग जमकर पार्टियां करते हैं. विदेश में तो अभी से क्रिसमस की सेलिब्रेशंस शुरू हो चुकी है. लोग अपने परिवार वालों के साथ अपने दोस्तों के साथ अभी से क्रिसमस की पार्टियां सेलिब्रेट करने लगे हैं.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की एक इनफ्लुएंसर अपने साथियों के साथ एक याच पर क्रिसमस की पार्टी कर रही थी. इसी दौरान इनफ्लुएंसर ने अपनी ब्रेस्ट का मिल्क अपने साथियों को ऑफर किया. इसके बाद उनका जो रिएक्शन था वह वाकई देखने लायक था. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ऑस्ट्रेलियािई इनफ्लुएंसर के ब्रेस्ट मिल्क शेयर करने का यह वीडियो.
महिला ने साथियों को पिलाया किया अपना ब्रेस्ट मिल्क
ऑस्ट्रेलिया की इन्फ्लुएंसर सराह स्टेवेनसन जिन्हें सराह डे के नाम से जाना जाता है. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फॉलोइंग मौजूद है. हाल ही में वह अपने कुछ साथियों के साथ क्रिसमस की पार्टी सेलिब्रेट कर रही थीं. इसी दौरान उन्होंने कुछ अलग करने का सोचा. उन्होंने ब्रेस्ट पंप मशीन से अपनी ब्रेस्ट का दूध निकाल. और उसे अपने सभी साथियों को ऑफर किया. जिसमें इ महिला नफ्लुएंसर की एक दोस्त ने दूध पीने के बाद कहां स्वादिष्ट तो वहीं उसके पति और बेटे ने दूध पीने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें: बीजेपी नेताओं के राहुल गांधी पर धक्का देने के आरोपों के बाद मजेदार मीम हो रहे वायरल, छूट जाएगी हंसी
महिला ने वीडियो को पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है’यदि साथी आपका ताजा निकाला हुआ ब्रेस्ट मिल्क नहीं पीते हैं, तो क्या वे वास्तव में आपके सच्चे दोस्त हैं? क्या यह सिर्फ मैं हूं या हमारी वर्क टीम कुछ ज्यादा ही करीब है? किसी ऐसे व्यक्ति को टैग करें जिसके बारे में आप आश्वस्त हों कि वह आपके लिए ऐसी कोशिश करेगा (साइड नोट – यह वाकई में टेस्टी है!).’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो.
यह भी पढ़ें: काश! अतुल सुभाष ने आजमाई होती यह ट्रिक… बीवी ने गुजारा भत्ता मांगा तो 80 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा पति
लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर सराह ने अपने ऑफिशियल पेज @sarahs_day से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 25000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. तो वही लाखों की संख्या व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों के भी काफ़ी कमेंट आ रहे हैं एक यूजरनेम कमेंट करते हुए लिखा है ‘मैंने अपने तीन बच्चों को ब्रेस्ट मिल्क पिलाया है, लेकिन कभी खुद का ब्रेस्ट मिल्क नहीं टेस्ट किया.’ एक और यूजर ने लिखा है ‘मेरा दूध का स्वाद मीठा था, बच्चों के सीरल खाने के बाद बचे दूध जैसा था. मैं यह देखकर हैरान रह गया कि यह वाकई कितना स्वादिष्ट है.’
यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत