-1.9 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

spot_img

बिहार चुनाव 2025: RJD-कांग्रेस में टिकट को लेकर बगावत, दावेदारों ने लगाए ‘बिक्री’ के आरोप



बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने में अब केवल एक दिन शेष है, लेकिन महागठबंधन (इंडिया) के भीतर असंतोष और मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस दोनों प्रमुख घटक दलों में टिकट वितरण को लेकर नाराज दावेदारों ने नेतृत्व पर टिकट बेचने तक के आरोप लगा दिए हैं.

छह सहयोगी दलों वाले इस बहुदलीय गठबंधन ने अब तक मुख्यमंत्री पद के चेहरे और सीट बंटवारे का अंतिम फार्मूला भी स्पष्ट नहीं किया है. इस बीच राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने आवास पर लगातार प्रत्याशियों को पार्टी का चुनाव चिह्न दे रहे हैं, जिससे संगठन के भीतर असंतोष और बढ़ गया है.

राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कर दी घोषणा 

राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में परिहार सीट से नामांकन करने की घोषणा कर दी. उन्होंने ‘फेसबुक’ पर किए गए पोस्ट में भावनात्मक अंदाज में लिखा कि परिहार सीट से राजद प्रत्याशी स्मिता पूर्वे के ससुर रामचंद्र पूर्वे 2020 के चुनाव में उनकी हार के लिए जिम्मेदार थे. रामचंद्र पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.

पटना स्थित 10, सर्कुलर रोड बंगला रविवार (19 अक्टूबर, 2025) को टिकट के दावेदारों और समर्थकों से खचाखच भरा रहा. जिनके नाम तय हुए, वे जश्न मनाते नजर आए, जबकि उपेक्षित दावेदार आक्रोश प्रकट करते दिखे. यह सरकारी बंगला पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को आवंटित है और अब राजद का कार्यकारी कार्यालय बन गया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने RJD पर की हास्यास्पद टिप्पणी

मधुबन सीट से पिछला चुनाव मामूली अंतर से हार चुके मदन प्रसाद साह टिकट नहीं मिलने की खबर सुनते ही रोने लगे. उन्होंने गुस्से में अपने कपड़े फाड़ डाले और सड़क पर लोटने लगे. रोते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह 1990 के दशक से लालू प्रसाद के समर्थक रहे हैं और 2020 का चुनाव लड़ने के लिए अपनी जमीन तक बेच दी थी.

साह ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला करते हुए उन्हें ‘अहंकारी’ बताया और आरोप लगाया कि टिकट एक ‘भाजपा एजेंट’ को दिया गया है, क्योंकि राजद के एक राज्यसभा सदस्य ने अमित शाह से सौदा कर लिया है. उनकी इस हरकत पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘लालू जी को चाहिए कि अपने घर के दरवाजे बंद रखें, कहीं ऐसा न हो कि गुस्साए कार्यकर्ता उनके कपड़े फाड़ दें.’

प्रत्याशियों ने लालू यादव पर जताया विश्वास 

इसी तरह, बाराचट्टी सीट से टिकट की उम्मीद लगाए बैठी एक अन्य दावेदार उमा देवी भी 10, सर्कुलर रोड के बाहर रोती नजर आईं. उन्होंने कहा, ‘मैं 2005 से पार्टी से जुड़ी हूं. लालू जी, राबड़ी जी, मीसा दीदी और तेजस्वी भैया, सभी ने भरोसा दिलाया था कि मुझे टिकट मिलेगा, लेकिन टिकट ऐसे व्यक्ति को दे दिया गया है जो पैराशूट से उतरा है.’ हालांकि उमा देवी ने टिकट के बदले धन लेन-देन के आरोप नहीं लगाए, लेकिन दोनों ने ही लालू यादव पर विश्वास जताया और बगावत से इनकार किया.

सीटों के बंटवारे के बीच क्लिप हुआ वायरल

कांग्रेस में भी स्थिति बेहतर नहीं रही. पार्टी के कसबा से मौजूदा विधायक मोहम्मद अफाक आलम को चौथी बार टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने सार्वजनिक रूप से असंतोष जताया. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने आरोप लगाया कि कटिहार के एक मौजूदा विधायक ने व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते उनका नाम कटवाया.

इस बीच एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है. इसमें कथित रूप से आलम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम के बीच हुई बातचीत सुनी जा सकती है. क्लिप में राम ने पूरी गड़बड़ी के लिए एआईसीसी के बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरु को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि वह पुर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की सलाह पर काम कर रहे हैं, जिनकी पत्नी रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य हैं.

इस तारीख से बिहार में रैली करेंगे पीएम मोदी

उधर, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (RJD) में भी सब कुछ ठीक नहीं दिखा. JD(U) ने अमौर सीट से पूर्व सांसद साबिर अली को उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर अचानक सबको चौंका दिया था, लेकिन जल्द ही पार्टी ने यह निर्णय वापस ले लिया, क्योंकि मौजूदा प्रत्याशी सबा जफर पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके थे और पर्चा वापस लेने के मूड में नहीं थे.

इस बीच RJD ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों से उसका चुनाव अभियान अगले सप्ताह से रफ्तार पकड़ लेगा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार, पीएम मोदी 24 अक्टूबर को समस्तीपुर में पहली चुनावी रैली करेंगे और उसी दिन बेगूसराय में दूसरी सभा को संबोधित करेंगे.



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles