बिग बॉस 19 जबरदस्त सुर्खियों में हैं. शो में खूब बवाल देखने को मिला. हाल ही में अशनूर कौर को शो से बाहर निकाला गया. अब बिग बॉस 19 के घर में मीडिया राउंड शुरू हो गया है. मीडिया ने घरवालों से तीखे सवाल किए. यहां तक कि गौरव खन्ना तो एक सवाल पर रो ही पड़े.
गौरव खन्ना हुए इमोशनल
दरअसल, शो में गौरव ने कई बार बोला कि वो पिता बनना चाहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी ऐसा नहीं चाहती हैं. इसीलिए वो बच्चे नहीं कर रहे हैं. यहां तक कि उनकी पत्नी जब शो में आई थीं तो उन्होंने भी कहा था कि वो बच्चे नहीं करना चाहती हैं.
अब मीडिया राउंड में गौरव से पूछा गया कि आपकी पत्नी बच्चे नहीं चाहिए. ये बहुत कैलकुलेटिव मूव था सिम्पैथी कार्ड खेलने के लिए. ये सवाल सुनकर गौरव इमोशनल हो गए और रोने लगे. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही टची सवाल है. मैं अपनी पत्नी से प्यार करता हूं. मैं वो हर बात मानूंगा जो वो मेरी पत्नी कहेगी.
फरहाना और प्रणित पर दागे ऐसे सवाल
वहीं फरहाना से पूछा गया कि आप कहती हैं कि दो पैसे की औरत. तो आपके लेवल पर उतरने के लिए कितने पैसे का होना पड़ेगा. तो इसपर फरहाना ने कहा- अगर सामने से मेरे साथ कोई भिड़ता है तो मैं उसके लेवल पर जती हूं.
वहीं प्रणित से पूछा गया कि उन्होंने कहा था कि अभिषेक मेरी प्रायोरिटी है. तो इस पर प्रणित ने कहा- प्रायोरिटी इस घर में चेंज होती रहती है.
बता दें कि शो अब फिनाले के कबीर पहुंच रहा है. शो में गौरव खन्ना, प्रणित, फरहाना, तान्या और मिताली ही बचे हैं. सभी ने दमदार परफॉर्म किया. शो को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. टीआरपी में भी शो टॉप 10 में रहता है. आने वाले दिनों में देखना होगा कि शो का विनर कौन बनेगा.
Rashifal: धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लिए आज यानी 27 दिसंबर 2025 का…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन की शांति की कोशिशों पर बयान दिया है. उन्होंने…
Rashifal: मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क राशि के लिए आज यानी 27 दिसंबर 2025 का…
Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom पश्चिम बंगाल में आगामी…
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दीपू चंद्र दास के साथ जो हुआ उससे सभी वाकिफ…
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिनदहाड़े हुई हत्या ने हड़कंप मचा दिया. लोनी थाना क्षेत्र…