टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में डबल एविक्शन के बाद अब घर में तकरार और बढ़ गई है. 22वें दिन एक साथ कई कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई हुई. अशनूर कौर और कुनिका सदानंद के बीच खूब बहस हुई. वहीं अमाल मलिक ने भी कुनिका को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई. अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा की भी लड़ाई हुई जिसमें दोनों ने एक-दूसरे को गालियां भी दीं.
‘बिग बॉस 19’ के 23वें एपिसोड की शुरुआत में घर के कैप्टन अमाल मलिक नेहल चूड़ासमा को कहते हैं कि आज से लंच वो बनाएंगी. वहीं नीलम गिरी को डिनर की जिम्मेदारी दी गई. लेकिन नेहल ने कहा कि वो लंच नहीं बना सकतीं क्योंकि उन्हें वर्कआउट करना होता है. हालांकि अमाल ने क्लियर किया कि हर हाल में लंच नेहल को ही बनाना पड़ेगा.
अशनूर और कुनिका के बीच तीखी बहस
अशनूर कौर कुनिका सदानंद से कहती हैं कि वो उनके साथ बेड शेयर कर लें. अमाल मलिक भी कुनिका को यही सलाह देते हैं. हालांकि कुनिका नहींं मानती हैं और कहती हैं- ‘अशनूर क्यों शेयर नहीं कर रही? वो कहती है कि नेहल स्मोक करती है तो मुझे एलर्जी है. वो पापा की परी बनकर आई है क्या यहां. इस पर अशनूर भी जवाब देती हैं- ये कितना इममैच्योर बर्ताव कर रही हैं. सॉरी, छोड़ो ठीक है. मेरा पर्सनल नेहल के साथ जो भी है, मुझे स्मोकिंग से एलर्जी है, चाहे खांसी आए. इनसे ज्यादा मैच्योरोटी तो मुझमें है यार. मेरी उम्र से तिगुनी उम्र है इनकी.’
‘अपनी पर आ गया ना तो सब…’
अमाल मलिक ने कुनिका के किचन में इंटरफेयर करने को लेकर कहा- ‘वो नहीं बदलने वाली बजाज, मैं अपनी पर आ गया ना तो सब उम्र, इज्जत बेटा और रिश्ता, ये सब भूल जाऊंगा. इसके बाद अमाल कुनिका को जाकर कहते हैं- मैम किचन मैं संभाल लूंगा, आपसे रिक्वेस्ट है कि डिब्बे आए हैं आप देख लो. अमाल आगे कहते हैं- कैप्टन का मतलब ये नहीं की मैं सबसे भीख मांगू.’
इस पर कुनिका ने कहा- ‘भीख क्यों मांगेंगे, अगर आपके बोलने पर नहीं आ रहे तो ये आपको सोचना होगा. कुनिका ने आगे कहा- ‘मेरे साथ एग्रेसिव होने की जरूरत नहीं है. मुझे तुम्हारी इज्जत की जरूरत नहीं है. दिल में इज्जत नहीं है और इज्जत कर रहे हैं. मैंने सबकी इज्जत देख ली है.’
अभिषेक और शहबाज ने की गाली-गलौच
आज के एपिसोड में अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा के बीच खूब गाली-गलौच हुई. शहबाज ने अभिषेक को कुनिका को किचन में ना होने के लिए कहने के लिए उनसे बहस शुरू कर दी. इसके बाद अभिषेक ने भी जवाब दिया और कहा कि अभी उन्हें शो में आए दिन कितने हुए. बहस के दौरान दोनों हाथापाई करते-करते बचे. घरवालों ने बीच-बचाव करके दोनों को समझाया और लड़ाई शांत कराई.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को बड़ा गिफ्ट दिया है. उनकी…
'भाबीजी घर पर हैं 2.0' से शिल्पा शिंदे ने 10 साल बाद छोटे पर्दे पर…
Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom कांग्रेस के वरिष्ठ नेता…
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने आधी उम्र पार करने के बाद भी…
रेबीज एक बहुत गंभीर और जानलेवा बीमारी है. किसी रेबीज संक्रमित जानवर के काटने पर…
Chandra Grahan 2026: नए साल में पहला चंद्र ग्रहण 3 मार्च 2026 को होली के…