-0.8 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

Buy now

spot_img

बिग बॉस 18: चुम दरांग ने दी गाली तो गुस्से में मारने दौड़े अविनाश, क्या शो से हो जाएंगे बाहर?


 Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस का 18वां सीजन भी दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट की डोज दे रहा है. हर दिन शो में मौजूद कंटेस्टेंट के बीच बहस और लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं. बीता एपिसोड भी काफी हंगामेदार रहा. दरअसल 16 अक्टूर के एपिसोड में अविनाश और चुम दरांग के बीच खूब झगड़ा हुआ. यहां तक कि बात गाली-गलौच और मार-पिटाई तक पहुंच गई. चलिए शो का पूरा अपडेट जानते हैं.

राशन के लिए बिग बॉस ने दिया टास्क
घर के सदस्य राशन के लिए प्रोटेस्ट करने का फैसला करते हैं. इसके बाद बिग बॉस घर में बेसिक राशन भेज देते हैं. अविनाश और सारा को छोड़कर कोई भी इस राशन को एक्सेप्ट नहीं करता है. बाद में बिग बॉस घर के सदस्यों को इकट्ठा होने के लिए कहते हैं और एक टास्क देते हैं. बिग बॉस घर के सदस्यों को दो ऑप्शन देते हैं  या तो दो कंटेस्टेंट को जेल के अंदर जाना चाहिए, या किसी को वोट देकर बाहर करना होगा. इसके बाद अविनाश और चाहत को 8-8 वोट मिलते हैं.

अरफीन और अविनाश में हुई लड़ाई
इसके बाद अविनाश अरफीन खान से तीखी नोकझोंक हो जाती है वे एक-दूसरे पर अपना आपा खो बैठते हैं अरफीन खान इस दौरान अविनास को ‘घटिया इंसान’ कह के हैं. इसके बाद चुम भी अविनाश से भिड़ जाती हैं और उन्हें बदतमीज कहती हैं. इसके बाद चुम अविनाश को गाली भी देती हैं जिसके बाद अविनाश ये बर्दाश्त नही कर पाते और चुम को मारने के लिए दौड़ते हैं. हालांकि घरवाले उन्हें रोक लेते हैं.

 

अनिवाश क्या हो जाएंगे शो से बाहर
इसके बाद अरफीन कहते हैं कि, “औरतों पर हमला कर रहा है” अविनाश अरफीन को इस पर वॉर्निंग देते हैं. थोड़ी देर के बाद, जब घर के सदस्यों ने हस्तक्षेप करके अविनाश और चुम को फिजिकल फाइट से अलग किया, तो अविनाश ने अरफीन के लिए गुस्सा जाहिर किया. वहीं ऐलिस कौशिक और ईशा सिंह ने किसी तरह अविनाश को शांत करने की कोशिश करती हैं. जिसके बाद अविनाश गुस्से में कहते हैं, “माइंड फाड़ दूंगा मैं माइंड कोच का.” वही शो के लास्ट में दिखाया गया है कि बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि  अविनाश आप अभी इसी वक्त घर से बेघर होते हैं. अब क्या सच में वो बिग बॉस 18 से बाहर हो गए हैं ये तो आने वाले एपिसोड मे पता चलेगा.

ये भी पढ़ें:-91 साल पहले इस एक्ट्रेस ने पर्दे पर दिया था सबसे लंबा किस सीन, चार मिनट के लिप लॉक से मचा दिया था तहलका

 





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles