Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट चाहत पांडे खबरों में बनी हैं. चाहत पांडे बिग बॉस के घर में भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. अविनाश संग उनकी लड़ाई चर्चा में रही थी. उन्होंने अविनाश पर पानी फेंका था. अविनाश ने भी चाहत को खरी-खरी सुनाई थी. वहीं शो के बाहर भी वो खबरों में हैं. वो निगेटिव कारणों से खबरों में हैं.
चाहत से परेशान है सैलून स्टाफ
एक्ट्रेस रोजलिन खान का एक वीडियो चर्चा में बना है. इस वीडियो उन्होंने चाहत को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने चाहत को कंजूस बताया है. उन्होंने कहा- ‘कल मेरी बहन ने बिग बॉस देखा. उसने बताया कि चाहत पांडे तो उसके सैलून में आती है. तो मैंने पूछा कि कैसी है चाहत, तो उसने बताया कि ये किरण टावर में रहती है और ये मेरी बहन के सैलून में बार-बार आती है.’
‘मेरी बहन ने कहा ये बार-बार अपॉइंटमेंट लेती है और हम बार-बार कैंसिल कर देते हैं. क्योंकि ये इतनी इरिटेटिंग है कि 70 रुपये में आईब्रो बनवाती है और डेढ़ घंटे तक आईब्रो करवाती है. स्टाफ इससे इतना परेशान होता है, स्टाफ मना कर देता है कि चाहत पांडे का काम मुझे मत देना. इसके नाम से पूरा स्टाफ भाग जाता है.’
एक्ट्रेस ने चाहत को बताया कंजूस
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- चाहत ये बताता है कि जो लोग आपके लिए काम करते हैं आप उन लोगों के साथ कैसे बिहेव करती हैं. ये इतनी कंजूस है कि 2500 रुपये के स्पा में पूरे प्रोडेक्ट का कंटेनर खत्म करके जाती है. मेरी बहन इसकी अपॉइंटमेंट कैंसिल करती है फिर भी ये आ जाती है कि मैं आ गई प्लीज कर दो. कितना स्वीट बनने की एक्टिंग कर रही है कैमरा पर और रियल लाइफ में? स्टाफ इसके नाम से भाग जाता है.
ये भी पढ़ें- धनिया बेचा, चौकीदारी की, फिर बॉलीवुड का बना हाईएस्ट पेड एक्टर, आज बेशुमार दौलत का है मालिक