-1.9 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

spot_img

बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी ने कर ली गुपचुप तरीके से दूसरी शादी?


Munawar Faruqui Marriage: बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहते हैं. अब खबरें हैं कि उन्होंने सीक्रेटली शादी कर ली है. रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने 10-12 दिन पहले शादी की थी. इस शादी में उनके करीबी लोग ही शामिल हुए थे. पहले ये खबर फैन पेज के जरिए सामने आई थी. हालांकि, फिर उनके करीबी सोर्स ने इसे कंफर्म किया.

मुनव्वर ने कर ली शादी

टाइम्स नाऊ ने सोर्स के हवाले से इस खबर को लिखा. रिपोर्ट के मुताबिक, मुनव्वर की शादी मुंबई में आईटीसी मराठा में हुई. उन्होंने इस शादी को प्राइवेट रखा और कोई फोटो शेयर नहीं की. उनकी नई पत्नी का नाम Mehzabeen Coatwala है, जो कि पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं. मुनव्वर ने अभी तक इस शादी को लेकर कुछ रिएक्ट नहीं किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो

हालांकि, सोशल मीडिया पर इंविटेशन की एक फोटो वायरल है, जिसमें लड़के और लड़की के नाम के पहले अक्षर M लिखे हैं. इस फोटो को मुनव्वर की शादी का फोटो बताया जा रहा है. हालांकि, इसे लेकर कुछ ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. इसके अलावा हिना खान ने अपनी एक फोटो शेयर की है, इसमें वो एथनिक लुक में नजर आ रही हैं. फोटो के बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, मेरे यार की शादी है. इसके बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि हिना ने मुनव्वर की शादी अंटेड की है. 

बता दें कि हिना और मुनव्वर ने एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ काम किया था. इसके बाद से उनके बीच अच्छी दोस्ती है.

बता दें कि मुनव्वर एक बेटे के पिता हैं. उन्हें पहली शादी से एक बेटा है. मुनव्वर ने पहली शादी को भी छुपाकर रखा था. उनकी पहली शादी 2017 में हुई थी और 2020 में दोनों अलग हो गए थे. मुनव्वर का बेटा उनके साथ ही रहता है. वहीं मुनव्वर अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी खबरों में रहे थे. मुनव्वर ने नाजिला सिताशी को डेट किया. उनका ब्रेकअप सुर्खियों में रहा था. इसके अलावा मुनव्वर आयशा खान के साथ भी रिश्ते में थे. बिग बॉस 17 के घर में आयशा ने एंट्री लेकर मुनव्वर पर कई आरोप लगाए थे. 

ये भी पढ़ें- Anant-Radhika 2nd Pre Wedding: अनंत-राधिका की प्रीवेडिंग पर बॉलीवुड बंद! आलिया-रणबीर से सलमान-धोनी तक, दिग्गज सितारे पहुंचे इटली



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles