-1.9 C
New York
Saturday, January 11, 2025

Buy now

spot_img

बिग बॉस के घर से बाहर हुईं हेमा शर्मा ने किए बड़े खुलासे, बोलीं – ‘मैं विनर हूं’


Bigg Boss 18 Update: सलमान खान का विवादित रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 18’ शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है. वहीं हाल ही में शो से पहला एलिमिनेशन हुआ. शो से पहले वीकेंड के वार में हेमा शर्मा घर से बेघर हुई. जिन्होंने बाहर आकर अब कई बड़े खुलासे किए. साथ ही ये भी कहा कि वो ही शो की विनर है.   

मुझे घर से बाहर होने की उम्मीद नहीं थी – हेमा

हेमा शर्मा ने कहा कि, ‘ईमानदारी से कहूं तो कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है. इस रिजल्ट की मुझे या किसी को भी उम्मीद नहीं थी. ये मेरे फैंस के लिए बेहद निराशाजनक था. लेकिन मैंने इसे मुस्कुराते हुए स्वीकार कर लिया. शर्मा ने कहा जिन्हें मुझसे बहुत उम्मीदें थी और वो मुझे मजबूत खिलाड़ी के रूप में देखते थे उनके लिए ये एक झटका है. मुझे यकीन है कि दूसरे प्रतियोगी भी इस रिजल्ट को लेकर यही सोचते होंगे कि मेरा बाहर होना सही नहीं था’

नहीं पता था शो में किस पर भरोसा करूं – हेमा

बिग बॉस के जेल में होने को लेकर हेमा शर्मा ने कहा कि, ‘जेल में सिर्फ तेजेंद्र सिंह बग्गा और मैं थे. मैं यहां बहुत एक्टिव थी, क्योंकि कैमरे हम पर ही थे. हालांकि, जब मैंने दूसरों को मौज-मस्ती करते और दोस्ती करते देखा तो मुझे लगा कि मैं अकेली हूं. जेल से बाहर आने के बाद मैं इस सोच में पड़ गई कि किस पर भरोसा किया जाए. दूसरों से जुड़ना मुश्किल हो गया’

सलमान के साथ सेल्फी ना लेने का अफसोस है

हेमा शर्मा ने आगे कहा कि, ,मुझे अभी भी सलमान के साथ सेल्फी ना ले पाने का अफसोस है. वो मेरे एलिमिनेशन के दौरान वहां नहीं थे और जब मैं अंदर गई तो उनसे मिलना मुश्किल था. मैं उनके साथ सेल्फी लेना चाहती हूं. हेमा ने सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि, काम के लिए उनका जुनून गजब का है. वो ऐसे ही हैं. सलमान सर कहते भी हैं ‘एक बार मैंने जो कमिटमेंट कर ली तो उसके बाद में अपने आप की भी नहीं सुनता. वास्तव में ये उनके समर्पण का उदाहरण है.’

मैं ही शो की विनर हूं – हेमा शर्मा

जब हेमा शर्मा से पूछा गया कि, ‘आपको क्या लगता है कि इस सीजन में बिग बॉस कौन जीतेगा? तो उन्होंने कहा कि मैं किसी एक का नाम नहीं ले सकती. बिग बॉस में कंटेंस्टेंट्स की किस्मत हर हफ्ते बदलती है. मेरे हिसाब से मैं पहले से ही विजेता हूं क्योंकि मैंने दर्शकों का दिल जीत लिया है.यही नहीं हेमा शर्मा ने कहा कि, ‘मेरे पास ऐसे बैकग्राउंड से आने वाले फैंस हैं, जिनके पास वोट देने का साधन नहीं है या उन्हें नहीं पता है कि वोट कैसे देना है. इसी वजह से मेरे वोटों की संख्या कम हुई.

हेमा शर्मा ने इंडस्ट्री में आगे काम मिलने को लेकर कहा ऐसे कई प्रतियोगी हैं, जिन्होंने शो में ज्यादा काम नहीं किया है. फिर भी उन्हें ऑफर मिलते हैं. मैंने अपने दो हफ्तों के दौरान दर्शकों का मनोरंजन किया है इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि मुझे भी काम मिलेगा.

ये भी पढ़ें –

तंगी में बीता बचपन, कई बार झेला रिजेक्शन का दर्द, फिर डांस मूव्स से बनाया सबको दीवाना, पहचाना ?

 



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles