Chandan Shetty And Niveditha Gowda Divorce: बिग बॉस एक फेमस रियलिटी शो है. दर्शक इस शो को काफी पसंद करते हैं. अब खबरें आ रही है कि बिग बॉस के एक फेमस कपल ने तलाक ले लिया है. हालांकि यह तलाक बिग बॉस कन्नड़ के एक कपल का है. बिग बॉस कन्नड़ फेम चंदन शेट्टी और निवेदिता गौड़ा तलाक लेकर अलग हो गए हैं.
आपसी सहमति से लिया तलाक
चंदन शेट्टी और निवेदिता गौड़ा ने खुद अपने तलाक का एलान किया है. इस कपल ने आपसी सहमति से तलाक लिया है. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह बुरी खबर सुनाई. कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करती हुए लिखा कि, ”एक दूसरे से बातचीत करने के बाद हम दोनों ने अलग होने का फैसला किया है.”
निवेदिता गौड़ा ने शुक्रवार को की गई पोस्ट में लिखा कि, “इस दिन, हमने, चंदन शेट्टी और मैंने अच्छी शर्तों और आपसी समझ पर कानूनी रूप से अपनी शादी को खत्म कर दिया है. हम मीडिया, अपने दोस्तों और प्रशंसकों से समर्थन का अनुरोध करते हैं जो हमारे फैसले और हमारी गोपनीयता का सम्मान करने के लिए हर समय हमारे साथ खड़े रहे. हम अपने रास्ते अलग कर रहे हैं, फिर भी हम एक-दूसरे की परवाह करते हैं और सम्मान करते हैं. इस समय के दौरान आपकी दयालुता और समझ हम दोनों के लिए बहुत मायने रखते हैं.”
दोनों के बीच का रिश्ता जरूर खत्म हो गया है. हालांकि दोनों एक दूसरे के दोस्त बने रहेंगे. हालांकि तलाक की खबर आने के बाद दोनों के फैंस काफी निराश है. कपल के तलाक की खबर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. किसी ने कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए था तो किसी ने लिखा कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से सीखना चाहिए.
बिग बॉस कन्नड़ 5 में शुरू हुई थी चंदन-निवेदिता की लव स्टोरी
चंदन शेट्टी और निवेदिता की पहली मुलाकात बिग बॉस कन्नड़ 5 के दौरान बिग बॉस के घर में हुई थी. दोनों पहले एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने. इसके बाद चंदन और निवेदिता का प्यार बिग बॉस के घर में ही परवान चढ़ने लगा. आगे जाकर दोनों ने शादी कर ली थी.
साल 2020 में हुई थी शादी
चंदन और निवेदिता ने साल 2019 में सगाई करके अपने रिश्ते को नया नाम दिया था. वहीं साल 2020 में यह जोड़ी विवाह बंध में बंध गई थी. लेकिन शादी के चार साल बाद अब कपल ने अपना रिश्ता खत्म करने का ऐलान कर दिया है. कानूनी रूप से निवेदिता और चंदन का पति-पत्नी का रिश्ता खत्म हो गया है.